ads

राउत ने की कांग्रेस की तारीफ, शिवसेना का ही CM

मुंबई महाराष्ट्र में राजनीतिक अनिश्चितता के बादल छंटने के आसार नजर आ रहे हैं। न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सहमति बनती दिख रही है। इसके ड्राफ्ट पर तीनों पार्टियों के आलाकमान की मुहर लगने के बाद सरकार गठन का रास्ता साफ होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक सीएम का पद शिवसेना के पास रहने पर भी एनसीपी और कांग्रेस मान गई हैं। इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने धूम-3 फिल्म के एक गाने के बोल ट्वीट करते हुए नई सरकार को लेकर इशारा किया है। राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी चाहत है कि पांच साल नहीं 25 साल के लिए शिवसेना का सीएम हो। 'न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चलेगी सरकार' संजय राउत ने कहा, 'सीएम शिवसेना का ही होगा। शिवसेना के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। हमारी सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (न्यूनतम साझा कार्यक्रम) पर चलेगी। इस बारे में उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे। न्यूनतम साझा कार्यक्रम महाराष्ट्र के हित में है और हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। महाराष्ट्र के हित में काम करते रहेंगे। हमारी चाहत है कि पांच साल नहीं 25 साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री हो।' कांग्रेस की तारीफ, बीजेपी पर हमला प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय राउत ने कांग्रेस की तारीफ की। राउत ने कहा कि देश की आजादी और महाराष्ट्र के निर्माण में कांग्रेस का योगदान रहा है। शिवसेना नेता ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वीर सावकरकर को अब तक भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया। बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में सावरकर को भारत रत्न देने का वादा किया था। पढ़ें: उम्मीदों के सूरज निकले चारों ओर: राउत संजय राउत ने शुक्रवार सुबह ट्वीट में लिखा, 'बन्दे हैं हम उसके हम पर किसका जोर, उम्मीदों के सूरज निकले चारों ओर।' राउत के इस ट्वीट को तीनों पार्टियों के बीच सरकार गठन पर बातचीत से जोड़कर देखा जा रहा है। राउत लगातार कविता और शायरी के जरिए सियासी हालात पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने ट्वीट में कहा था, 'अब हारना और डरना मना है। हार हो जाती है जब मान लिया जाता है। जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।' नवाब मलिक बोले- शिवसेना का सीएम गुरुवार को न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, 'मुख्यमंत्री पद के लिए ही शिवसेना बीजेपी से अलग हुई है। इसलिए उनका स्वाभिमान और सम्मान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।' उन्होंने कहा कि अब तक सत्ता में पदों के बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि शिवसेना को मुख्यमंत्री, एनसीपी को उपमुख्यमंत्री और अगर कांग्रेस सरकार में शामिल होती है, तो मंत्री पदों के समान बंटवारे पर सहमति बनती दिख रही है। पढ़ें: सरकार गठन का संभावित फॉर्म्युला सूत्रों का कहना है कि सरकार गठन के फॉर्म्युले के तहत शिवसेना कोटे से 16 , एनसीपी कोटे से 14 और कांग्रेस कोटे से 12 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके साथ ही विधानसभा स्पीकर का पद कांग्रेस को दिया जा सकता है, वहीं डेप्युटी स्पीकर पोस्ट शिवसेना के हिस्से में जा सकती है। विधान परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद एनसीपी और शिवसेना के खाते में जा सकता है। न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति इससे पहले गुरुवार को तीनों पार्टियों के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हुई। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में सरकार बनाने के लिए सहमति बनती दिख रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे विजय वडट्टीवार ने बताया कि बैठक में तीनों पार्टियों के नेताओं ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार कर लिया है। खबर है कि अब इस मसौदे को सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के पास भेजा गया है। वडेट्टीवार ने कहा कि उनकी नेता सोनिया गांधी की मंजूरी मिलते ही राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार बनेगी। तीनों पार्टियों के वादे ड्राफ्ट में शामिल न्यूनतम साझा कार्यक्रम के ड्राफ्ट में तीनों पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल मुद्दों को लिया गया है। इसमें किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी और महंगाई से निपटने के उपाय, छात्रों की समस्याओं को हल करने को महत्व दिया गया है। वहीं, शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को 17 नवंबर को मुंबई में मौजूद रहने के लिए कहा है। बैठक में शिवसेना की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, एनसीपी की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील के अलावा छगन भुजबल और नवाब मलिक तथा कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और माणिकराव देशमुख शामिल थे। 16 को सोनिया-पवार मुलाकात मुमकिन एनसीपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी चीफ शरद पवार 16 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि 17 से 20 नवंबर के बीच महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का ऐलान हो सकता है। राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को 161 सीटों (बीजेपी-105 और शिवसेना-56) पर कामयाबी मिली थी लेकिन मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के अड़े रहने के बाद दोनों पार्टियों की दोस्ती टूट गई थी। एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें हासिल हुई हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NMG1Fe
राउत ने की कांग्रेस की तारीफ, शिवसेना का ही CM राउत ने की कांग्रेस की तारीफ, शिवसेना का ही CM Reviewed by Fast True News on November 14, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.