निजता पर सरकार के साथ, उठाए कदम: वॉट्सऐप
नई दिल्ली से जासूसी मामले में कंपनी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि उसने भारत सरकार की शिकायत को गंभीरता से लिया है और वह भारतीयों की निजता के साथ किसी तरह का खिलवाड़ ना हो, इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी है। विवाद शुरू होने पर केंद्र सरकार ने फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप से यह जानकारी मांगी कि इजरायल के स्पाइवेयर '' ने फोन को किस तरह प्रभावित किया गया। इजरायली स्पाइवेयर पेगासस ने भारतीय मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, वकीलों और पत्रकारों को निशाना बनाया और फोन के जरिए उनकी 'जासूसी' की। वॉट्सऐप को 4 नवंबर तक केंद्र सरकार को इस मामले में जवाब देना है। भारत सरकार ने वॉट्सऐप से यह भी पूछा है कि इस मामले में उसकी तरफ से अब तक क्या-क्या कदम उठाये गए हैं साथ में सरकार ने यह भी कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित करे कि भारतीयों के डेटा के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं हो। वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को कहा कि हम निजता की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार की चिंता से सहमत हैं। इसलिए कंपनी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कठोर कदम उठाए हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी यूजर्स के डेटा के साथ किसी तरह का खिलवाड़ ना हो। वॉट्सऐप की तरफ से कहा गया है कि वह इजरायल के सर्विलांस फर्म NSO ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी जो जासूसी के इस खेल के पीछे है। इसी फर्म ने लगभग 1400 महत्वपूर्ण लोगों के फोन को हैक किया और उनकी जासूसी की जा रही थी। इन लोगों में कई देशों के डिप्लोमैट, पत्रकार, राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2WuEZ3s
निजता पर सरकार के साथ, उठाए कदम: वॉट्सऐप
Reviewed by Fast True News
on
November 01, 2019
Rating:

No comments: