ads

...तो येदियुरप्पा की राह पर चलेंगे फडणवीस?

मुंबई महाराष्ट्र में एक महीने से ज्यादा वक्त से चल रहा सियासी ड्रामा अब क्लाइमेक्स पर पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत परीक्षण के लिए 27 नवंबर शाम पांच बजे तक की मियाद तय की है। इस बीच बुधवार का दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सियासी भविष्य के लिए भी काफी अहम है। बहुमत के लिए बीजेपी को 145 का जादुई नंबर चाहिए, लेकिन बिना किसी बड़ी जोड़-तोड़ के ऐसा होना मुमकिन नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या देवेंद्र फडणवीस कर्नाटक में अपने समकक्ष बीएस येदियुरप्पा की राह पर चलेंगे, जिन्होंने बहुमत न जुटा पाने के बाद फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी के पास अभी 117 का आंकड़ा बीजेपी के पास अभी अपने 105 विधायक हैं, इसके अलावा पार्टी को अन्य 11 विधायकों का समर्थन हासिल है। इसमें अगर एनसीपी के अजित पवार को जोड़ लिया जाए तो नंबर 117 पहुंच जाता है, जो 145 के मैजिक नंबर से 28 कम है। यानी बीजेपी को बहुमत का जुगाड़ करने के लिए एनसीपी, शिवसेना या कांग्रेस से बड़ी संख्या में विधायकों को तोड़ना होगा। कांग्रेस के 44 में से 30, शिवसेना के 56 में से 38 और एनसीपी के 54 में से 36 विधायकों को तोड़ने पर ही अलग दल की मान्यता मिल सकती है, अन्यथा दल-बदल कानून के तहत विधायकों की सदस्यता चली जाएगी। पढ़ें: विपक्ष में टूट न होने से बढ़ी मुश्किल पिछले 4 दिन से चल रहे घटनाक्रम के दौरान अब तक बीजेपी के समर्थन में खुलकर विपक्षी विधायक नहीं आए हैं। एनसीपी के लापता विधायक भी वापस आ गए। कांग्रेस और शिवसेना में भी फिलहाल टूट के आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में फडणवीस के लिए बहुमत जुटाना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है और नंबर नहीं होने पर वह बहुमत परीक्षण से पहले भी इस्तीफा दे सकते हैं। कर्नाटक में भी बीएस येदियुरप्पा ने अल्पमत सरकार बनाने के बाद फ्लोर टेस्ट से पहले ही त्यागपत्र दे दिया था। पढ़ें: सिर्फ दो दिन सीएम रहे थे येदियुरप्पा मई 2018 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे। 224 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं। वहीं, जेडीएस और कांग्रेस भी बहुमत हासिल करने में नाकाम रहे थे। किसी दल को बहुमत न मिलने पर राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिया था। 17 मई को येदियुरप्पा सीएम बने लेकिन 19 मई को बहुमत परीक्षण से पहले ही नंबर नहीं जुटा पाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। पढ़ें: बीजेपी ने वानखेड़े स्टेडियम में विधायकों को बुलाया इस बीच बुधवार को होने वाले बहुमत परीक्षण से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। मुंबई में सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर पर बीजेपी कोर कमिटी की बैठक हुई। इस बैठक में अजित पवार भी पहुंचे। वानखेड़े स्टेडियम में आज बीजेपी ने अहम बैठक बुलाई है । रात 9 बजे बुलाई गई इस बैठक में सभी बीजेपी विधायकों को मौजूद रहने को कहा गया है। इस मीटिंग में बहुमत परीक्षण से पहले पार्टी की रणनीति पर मंथन होने की संभावना है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37COnHp
...तो येदियुरप्पा की राह पर चलेंगे फडणवीस? ...तो येदियुरप्पा की राह पर चलेंगे फडणवीस? Reviewed by Fast True News on November 26, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.