महाराष्ट्र में कब तक नई सरकार, राउत ने बताया
नई दिल्ली शिवसेना नेता का कहना है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा है और राष्ट्रपति शासन की मियाद छह महीने की होती है। उससे पहले राज्य में नई सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार शिवसेना के नेतृत्व में ही बनेगी और इसके लिए किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है। जब उन्हें एनसीपी चीफ का वह बयान याद दिलाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार बनाने को लेकर सारे सवाल शिवसेना से किया जाए तो उन्होंने कहा, 'पवार साहब क्या गलत बोल रहे हैं?' क्या कहा राउत ने? राउत ने कहा, 'सरकार शिवसेना ही बनाएगी। धीरे-धीरे सबकुछ पता चलेगा।' राउत ने अपना दावा दोहराया कि सरकार बनेगी और उसका नेतृत्व शिवसेना ही करेगी। उन्होंने कहा, 'सरकार बनेगी और सदन में 170 (विधायकों) का बहुमत साबित होगा।' उन्होंने कहा, 'अभी राष्ट्रपति शासन है। 6 महीने के लिए लगा है। हमें जल्दी-से-जल्दी सरकार बनाने के लिए चर्चा करनी होगी।' पढ़ें: 17 नवंबर तक की मियाद खत्म ध्यान रहे कि शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस से शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि 17 नवंबर तक ही सरकार गठन के लिए शिवसेना को समर्थन देने का ऐलान कर देने की मांग की थी, लेकिन अब तक ऐसा कोई ऐलान नहीं हो सका है। इस बीच एनसीपी चीफ शरद पवार के बदले रुख ने शिवसेना के अंदरखाने उहापोह की स्थिति बढ़ा दी है। शिवसेना के अंदर की आवाज कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पवार ने जो कहा, उससे शिवसेना के कई नेताओं की यह धारणा मजबूत होने लगी है कि एनसीपी और कांग्रेस के साथ जाने में उनकी पार्टी की भलाई नहीं है। पार्टी के अंदर दबी जुबान में बातें होने लगीं कि बीजेपी के साथ दोबारा बातचीत शुरू करने की संभावना टटोलनी चाहिए और अगर बीजेपी के साथ सरकार बनने की गुंजाइश नहीं बनती है तो शिवसेना को 'एकला चलो रे' की नीति अपनानी चाहिए न। इन नेताओं को पवार के बयान से खासी बेचैनी हो रही है। क्या कहा था शरद पवार ने? दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर कोई सहमति नहीं बनी है। उन्होंने सरकार बनाने को लेकर कुछ भी साफ कहने से इनकार कर दिया और शिवसेना को भरोसा देने के सवाल पर बिल्कुल चुप्पी साध ली।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2rXkZLD
महाराष्ट्र में कब तक नई सरकार, राउत ने बताया
Reviewed by Fast True News
on
November 18, 2019
Rating:

No comments: