सरकार पर चुप, किसानों के लिए बोले शरद पवार
मुंबई महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पावर शेयरिंग का घमासान अब सुलझता हुआ नजर आ रहा है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के बाद आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पवार ने सरकार बनाने पर सहमति मुद्दे के स्थान पर किसानों की हालात पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि सरकार बनाने के लिए जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार किया गया है, उसमें किसानों को प्रमुखता दी गई है। पवार ने संतरा किसानों के नुकसान का मुद्दा उठाया एनसीपी प्रमुख और पूर्व सीएम ने कहा, 'अतिवृष्टि के कारण संतरे को बहुत नुकसान हुआ है। संतरा किसानों से मैंने खुद निजी तौर पर चर्चा की है। 60 से 70 फीसदी तक उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। संतरा उत्पादक बहुत बड़े संकट से गुजर रहे हैं। महाराष्ट्र में किसानों की हालत दयनीय है और जो बची हुई फसल है उनमें भी घुन लगने की आशंका है।' पढे़ं :सोयाबीन किसानों की भी पवार को आई याद एनसीपी प्रुमख महाराष्ट्र चुनावों के वक्त से ही प्रदेश में किसानों का मुद्दा उठा रहे हैं। संतरे के साथ उन्होंने सोयाबीन किसानों की परेशानी का मुद्दा उठाया। पवार ने कहा, 'सोयाबीन की फसल और किसानों से मिलकर मैंने गंभीर चर्चा की है। सोयाबीन की 33 फीसदी से अधिक फसल बर्बाद हो चुकी है। मैं खुद 10-12 गांवों में जाकर हालात का जायजा ले चुका हूं। मौसमी और धान की फसल को भी भयानक नुकसान हुआ है।' किसानों का मुद्दा उठा पवार दे रहे कोई संकेत? उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर नागपुर और प्रदेश के किसानों से मिले हैं। किसानों के फसल को काफी नुकसान हुआ है और यह अभूतपूर्व हानि है। उन्होंने केंद्र सरकार से भी किसानों को तत्काल सहायता देने की मांग की। सूत्रों का कहना है कि सरकार बनाने को लेकर चल रही हलचलों के बीच किसानों के मुद्दे को उटाकर पवार अपने मतदाता वर्ग को संतुष्ट करना चाह रहे हैं। एनसीपी प्रमुख राजनीति से इतर किसानों को अपनी प्राथमिकता सूची में रखने का संदेश देना चाहते हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2pjrZBp
सरकार पर चुप, किसानों के लिए बोले शरद पवार
Reviewed by Fast True News
on
November 14, 2019
Rating:

No comments: