ads

सबरीमाला: महिला श्रद्धालु पर फेंका मिर्च स्प्रे

कोच्चि केरल के में महिलाओं को प्रवेश करने के अधिकार से जुड़ा आंदोलन चलाने वाली पर मंगलवार को एक शख्‍स ने मिर्च के स्‍प्रे से हमला कर दिया। उस समय बिंदु पुलिस कमिश्‍नर के ऑफिस के पास थीं। इस साल के शुरू में बिंदु अम्मिनी ने एक अन्‍य महिला के साथ सबरीमाला मंदिर में के दर्शन करने में कामयाबी पाई थी। बिंदु पर हमले का एक विडियो भी मिला है। इसके अनुसार जैसे ही बिंदु कार से उतरीं गेरुआ धोती पहने एक शख्‍स ने उन पर चिली पाउडर स्‍प्रे से हमला कर दिया। बिंदु ने प्रतिरोध किया, हमले के बाद शख्‍स मौके से भाग गया। हालांकि, बाद में उसे पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम श्रीनाथ पद्मनाभन (28) है और वह कन्‍नूर का रहने वाला है। पढ़ें: तृप्ति देसाई से मिलने जा रही थीं बिंदु सूत्रों के अनुसार, बिंदु को इलाज के लिए एर्नाकुलम के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बिंदु मंगलवार सुबह एक दूसरी महिला कार्यकर्ता तृप्ति देसाई और उनके साथ आई महिलाओं से मिलने जा रही थीं। ये सातों महिलाएं मंगलवार सुबह चोरी-छिपे कोच्चि पहुंची हैं। ये मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास करेंगी, बिंदु भी इन्‍हीं के साथ मंदिर में जाने वाली थीं। सरकार से दर्शनों की अनुमति मांगी थी प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बिंदु ने सरकार से दर्शनों की अनुमति मांगी थी। बिंदु का कहना है, 'सबरीमाला के दर्शन हमारा अधिकार है। हम तभी वापस जाएंगे जब सरकार हमें लिखित में दे देती है कि हमें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा सकता।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KUzM0l
सबरीमाला: महिला श्रद्धालु पर फेंका मिर्च स्प्रे सबरीमाला: महिला श्रद्धालु पर फेंका मिर्च स्प्रे Reviewed by Fast True News on November 25, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.