पहली बार 'अल्पसंख्यक कट्टरता' पर बोलीं ममता!
कूचबिहार तृणमूल कांग्रेस की चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी से मुकाबले के लिए अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार 'अल्पसंख्यक कट्टरता' का जिक्र किया है और लोगों को इसके खिलाफ सचेत किया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एमआईएम) का नाम लिए बिना उन्होंने इस पर निशाना साधा है। ममता ने कूचबिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में कहा, 'मैं देख रही हूं कि अल्पसंख्यकों के बीच कई कट्टरपंथी हैं। इनका ठिकाना हैदराबाद में है। आप लोग इन पर ध्यान मत दें।' इस बैठक के बाद ममता बनर्जी कूचबिहार स्थित मदन मोहन मंदिर गईं और प्रार्थना की। यहां से वह राजबाड़ी ग्राउंड में आयोजित रास मेला में भी शिरकत करने पहुंचीं। ...तो टीएमसी बदल रही अपनी लाइनराजनीतिक विश्लेषक ममता के बयान और उनकी मंदिर यात्रा को 'हिंदू कार्ड' के तौर पर देख रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले के लिए अपनी लाइन बदल रही है। दरअसल कूचबिहार में हिंदू वोटरों की संख्या ज्यादा है और तृणमूल कांग्रेस की नजर इसी वोट बैंक पर है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NXLpp8
पहली बार 'अल्पसंख्यक कट्टरता' पर बोलीं ममता!
Reviewed by Fast True News
on
November 18, 2019
Rating:

No comments: