ads

'सिंगर' सफाईवाला, यूं दे रहा स्वच्छता का मंत्र

पुणे पुणे नगर निगम (पीएमसी) में काम करने वाले सफाई कर्मचारी महादेव जाधव इन दिनों चर्चा में हैं। लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए उन्होंने अनोखा तरीका अपनाया है। जाधव गानों के जरिए लोगों को कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक करते हुए स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं। उनके गाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जाधव का कहना है, 'किसी ने मुझसे गाने के लिए नहीं कहा था, मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए गाता हूं। लोगों को सूखा और गीला कचरा कहां रखना चाहिए, इसके लिए मैं जागरूकता का प्रयास कर रहा हूं। पुणे नगर निगम और मेरे जैसे सफाई कर्मचारियों को आसानी के लिए मैं ऐसा कर रहा हूं, जिससे लोग सूखे और गीले कचरे को अलग करने के बारे में शिक्षित हो सकें।' जाधव ने स्वच्छता पर खुद कंपोज किए कई गाने पुणे नगर निगम में कार्यरत जाधव का कहना है, 'हाल ही में मेरे गाने का एक विडियो वायरल हुआ था। मैं एक सेमिनार में गया था, जहां मैंने गाना गाया और यह वायरल हो गया। मैं पिछले 25 साल से काम कर रहा हूं लेकिन अब निश्चित रूप से बदलाव आया है। 60 प्रतिशत लोग नियमों के बारे में समझते हैं और उनका पालन करते हैं।' सफाई कर्मचारी होने के साथ-साथ जाधव ने खुद स्वच्छता पर कई गाने कंपोज किए हैं। रोज सुबह जब वह गीला और सूखा कचरा अलग करते हैं तो लोगों के बीच इन गानों को सुनाते हैं। उनके ज्यादातर गाने लोकप्रिय बॉलिवुड गानों की रिमिक्स की तर्ज पर हैं। इसके जरिए वह लोगों को स्वच्छता की अहमियत के बारे में समझाते हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32XxfbC
'सिंगर' सफाईवाला, यूं दे रहा स्वच्छता का मंत्र 'सिंगर' सफाईवाला, यूं दे रहा स्वच्छता का मंत्र Reviewed by Fast True News on November 17, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.