ads

कांग्रेस से 'सीनियर्स' बोले- ना करें नजरअंदाज

शादाब रिजवी, मेरठ उत्तर प्रदेश में तीन दशक से राजनीतिक वनवास झेल रही कांग्रेस के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और युवा चेहरों के बीच सामंजस्य बनाना एक बड़ी मुश्किल बन गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जहां खुद को नजरअंदाज ना करने की बात कहते हुए उन्हें प्राथमिकता देने की मांग कर रहे हैं। वहीं नेतृत्व की इच्छा है कि आंतरिक संगठन में युवा चेहरों को ज्यादा से ज्यादा स्थान दिलाया जाए। तीन दिन पहले कांग्रेस की एक बैठक में खुद सीनियर लीडरों ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से कहा है कि वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर ही प्रदेश में सरकार बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। दरअसल, प्रियंका गांधी को यूपी में संगठन की कमान सौंपने के बाद ने प्रादेशिक संगठन में युवा चेहरों को आगे किया है। युवा नेताओं को जिले से लेकर प्रदेश तक के संगठन में तरजीह दी गई है। इस फैसले से वरिष्ठ नेताओं में थोड़ी नाराजगी है, जिसका एहसास अब प्रादेशिक नेतृत्व को भी होने लगा है। नेताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिश और 14 दिबंसर को दिल्ली में होने वाली भारत बचाओ रैली की तैयारी के लिए तीन दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने यूपी में एक अहम बैठक की थी। राजधानी लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में अलग-अलग हिस्सों से नेताओं को बुलाया गया था। पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाकर जताई नाराजगी इस बैठक में जहां प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं से समर्थन की मांग की, वहीं पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कई वरिष्ठ नेताओं ने संगठन के प्रति नाराजगी जाहिर की। वेस्ट यूपी के एक पूर्व विधायक समेत कई नेता हाईकमान के कदम से नाराज दिखे। इन नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष से यह भी कहा कि युवा चेहरों के साथ वरिष्ठ नेताओं के साथ काम करने पर ही यूपी में सरकार बनाने का सपना साकार हो सकता है। इस मांग पर प्रदेश अध्यक्ष ने खुद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बात करने का आश्वासन दिया है। निष्क्रिय नेताओं पर ऐक्शन लेने की तैयारी इसके अलावा पार्टी ने बैठक में यह फैसला भी किया है कि जो भी नेता सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ खुलकर नहीं बोल रहे या संगठन स्तर पर भी सक्रिय नहीं हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाए। साथ-साथ पार्टी की रणनीति से इतर किसी भी प्रकार के प्रदर्शन या कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों पर भी ऐक्शन लिया जाए। कांग्रेस नेतृत्व ने ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जो कि पार्टी में रहकर किसी प्रकार का समानांतर संगठन चला रहे हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2sbQhhV
कांग्रेस से 'सीनियर्स' बोले- ना करें नजरअंदाज कांग्रेस से 'सीनियर्स' बोले- ना करें नजरअंदाज Reviewed by Fast True News on November 23, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.