पीएम से मिलीं जर्मनी की चांसलर ऐंगेला मर्केल
नई दिल्ली भारत दौरे पर पहुंची जर्मनी की चांसलर ऐंगेला मर्केल ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से में मुलाकात की। पीएम मोदी और मर्केल की मुलाकात के बाद प्रतिनिधि स्तर पर वार्ता भी चल रही है। इससे पहले आज सुबह राष्ट्रपति भवन में भी जर्मनी की चांसलर का स्वागत किया गया। आज राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि का भी कार्यक्रम है। हैदराबाद हाउस में दोनों शीर्ष नेताओं के बीच वार्ता आज हैदराबाद हाउस में ऐंगेला मर्केल पहुंची जहां उनकी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात हुई। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच कूटनीतिक, रणनीतिक और व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा होगी। भारत और जर्मनी के बीच इस दौरे के दौरान 20 समझौते होने की उम्मीद है। जर्मन चांसलर के दौरे से पहले जारी बयान में कहा गया था कि दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी, लेकिन कई दूसरे मुद्दों पर लंबी वार्ता होगी। पढ़ें : आज शाम पीएम मोदी के साथ एक और मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के अलावा भी मर्केल कई प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। हैदराबाद हाउस में ही दोपहर 2:30 बजे बिजनस फोरम के साथ उनकी महत्वपूर्ण मीटिंग है। दोपहर 3.50 बजे ऐंगेला मर्केल राजघाट पहुंचेंगी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगी। शाम 4.30 बजे उनके स्वागत में राष्ट्रपति भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन है। इसके बाद 7 लोककल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठक है। कल द्वारका मेट्रो स्टेशन का दौरा करेंगी मर्केल मर्केल कल ही जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगी। हालांकि, रवाना होने से पहले वह द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन का दौरा भी करेंगी। इसके साथ ही शनिवार को ताज होटल में बिजनस डेलिगेशन के साथ भी मुलाकात करेंगी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PBd1S7
पीएम से मिलीं जर्मनी की चांसलर ऐंगेला मर्केल
Reviewed by Fast True News
on
November 01, 2019
Rating:

No comments: