ads

सुब्बैया फिर बने ABVP के अध्यक्ष, निधि महामंत्री

आगरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के यहां चल रहे 65वें अधिवेशन में डॉक्टर एस. सुब्बैया को एक बार फिर का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव लड़ कर फेमस हुईं छात्रा को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। आगरा कॉलेज के मैदान में चल रहे एबीवीपी के अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सुब्बैया के नाम की घोषणा की गई। एबीवीपी का चार दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन यहां शुक्रवार को शुरू हुआ। दूसरे दिन अधिवेशन की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री की घोषणा की गई। डॉक्टर एस. सुब्बैया तीसरी बार एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। वह कैंसर विशेषज्ञ हैं। डॉक्टर सुब्बैय्या ने महाराष्ट्र में चल रहे राजनैतिक घटनाक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां (भारत) की रियासतों में अपने पिता को हिरासत में लेकर सियायत नहीं होती। उनका इशारा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से गठबंधन तोड़कर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश करने वाली शिवसेना की ओर था। आगरा की धरती से उन्होंने मुगल शासकों पर निशाना साधा। उन्होंने बाबर और शाहजहां की चर्चा करते हुए ऐतिहासिक घटनाक्रम को सिलसिलेवार ढंग से बताया। सुब्बैया ने कहा, 'वामपंथी लोगों ने गलत इतिहास लिख कर भारतीय संस्कृति पर विषैले तीर चलाए। हमारा भारत तो भगवान श्रीराम और श्रवण कुमार की भूमि रहा है। हम ऐसे विषैले तीर चलाने वालों को खत्‍म कर देंगे। उन्‍होंने कहा कि जो भारत का इतिहास वामपंथी इतिहासकारों ने लिखा है, वो गलत है। इसे पूरी तरह से पौराणिक कथाओं और संस्‍कृति के आधार पर दोबारा लिखा जाना चाहिए।' एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री बनने के बाद निधि त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं संगठन के अधिवेशन में सबसे अंतिम पंक्ति में बैठकर नारे लगाती थी, आज आप सभी के सामने हूं। संगठन में मुझे देश का नेतृत्व करने का दायित्व दिया गया है, जिसे निष्ठापूर्वक निभाऊंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं छात्राओं से कहना चाहूंगी कि नामुनकिन कुछ भी नहीं है, कोई भी चीज किसी के लिए भी असंभव नहीं है। सतत प्रयास करते रहें।’ निधि ने कहा कि युवा पीढ़ी और छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ समाज और राष्ट्र की समस्याओं की तरफ ध्यान देना चाहिए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/339Thbj
सुब्बैया फिर बने ABVP के अध्यक्ष, निधि महामंत्री सुब्बैया फिर बने ABVP के अध्यक्ष, निधि महामंत्री Reviewed by Fast True News on November 23, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.