ads

अयोध्या: 3 और मुस्लिम पक्षकार का रिव्यू पिटिशन

युसरा हुसैन/अरशद अफजाल खान, लखनऊ अयोध्‍या मामले में तीन और मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर करने का ऐलान किया है। सोमवार को किए उनके इस ऐलान के बाद अब 10 में से 7 मुस्लिम पक्षकारों ने पुनर्विचार याचिका पर अपनी सहमति जताई है। अयोध्‍या विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला 9 नवंबर को आया था। रविवार को (एआईएमपीएलबी) की अगुआई में तीन मुस्लिम पक्षकारों ने कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे। इनके अलावा एक अन्‍य पक्षकार जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अलग से पुनर्विचार याचिका दायर करने की घोषणा की थी। पढ़ें: हाजी महबूब ने लिया यू टर्न सोमवार को रिव्यू पिटिशन दायर करने की बात कहने वाले तीन हैं: हाजी महबूब, मौलाना हिज्‍बुल्‍ला और स्‍वर्गीय हाजी अब्‍दुल अहद (पहले मुस्लिम पक्षकारों में से एक) के दो बेटे हाजी असद अहमद व हाफिज रिजवान। हाजी महबूब ने हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया, 'मैंने एआईएमपीएलबी को अपनी सहमति दे दी है।' हालांकि दो दिन पहले हाजी महबूब ने कहा था कि पुनर्विचार याचिका की कोई जरूरत नहीं है। पढ़ें: इकबाल अंसरी और वक्‍फ बोर्ड मना कर चुके हैं गौरतलब है कि 10 मुस्लिम पक्षकारों में से तीन- , और इकबाल अंसारी ने पुनर्विचार याचिका न दायर करने का फैसला किया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QwyZ9t
अयोध्या: 3 और मुस्लिम पक्षकार का रिव्यू पिटिशन अयोध्या: 3 और मुस्लिम पक्षकार का रिव्यू पिटिशन Reviewed by Fast True News on November 18, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.