टेढ़े दांतों को बनाया बहाना, पत्नी को 3 तलाक
हैदराबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी को महज इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसके दांत टेढ़े और बेतरतीब थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला रुखसाना बेगम ने बताया कि उनका पति मुस्तफा और उसके मां-बाप दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुस्तफा के खिलाफ 31 अक्टूबर को आईपीसी 498ए, दहेज ऐक्ट और ट्रिपल तलाक ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। महिला ने बताया, 'हमारे निकाह के वक्त मुस्तफा और उसके परिवारवालों ने दहेज में काफी सामान मांगा था। मेरे परिवार ने सारा सामान दिया। निकाह के बाद उन्होंने और ज्यादा सोने और पैसे की मांग की। मैंने इनकार किया तो प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।' रुखसाना ने कहा, 'वे मुझे आए दिए टॉर्चर करते और एक दिन मुस्तफा ने मुझसे कहा कि वह मेरे टेढ़े-मेढ़े दांतों की वजह से परेशान है। उसने कहा कि वह मेरे दांतों की वजह से अब मेरे साथ नहीं रहना चाहता। मेरे ससुरालवालों ने मुझे कमरे में 10-15 दिनों के लिए लॉक कर दिया।' रुखसाना ने आगे बताया, 'मैंने पुलिस में शिकायत की तो ससुरालवालों ने कहा कि वे मुझे कबूल करने को तैयार हैं और समझौते को भी तैयार हो गए। मगर 1 अक्टूबर को मुस्तफा मेरे घर आया और कहा कि वह मुझे नहीं ले जाएगा। उसने मेरे परिवार को गालियां दीं और मुझे तीन बार तलाक कहकर चला गया।' रुखसाना ने बताया कि 12 अक्टूबर को मैंने उसे कॉल की तो उसने कॉल पर भी दोबारा ट्रिपल तलाक बोला। रुखसाना ने कहा कि मैंने 26 अक्टूबर को अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दी और अब केस दर्ज हो गया है। मुझे न्याय चाहिए।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2N4LJSj
टेढ़े दांतों को बनाया बहाना, पत्नी को 3 तलाक
Reviewed by Fast True News
on
November 01, 2019
Rating:

No comments: