नजरबंद फारूक को PM ने दी जन्मदिन की बधाई
श्रीनगर अनुच्छेद 370 के अंत के बाद से ही श्रीनगर में नजरबंद पूर्व सीएम को पीएम ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। फारूक के 82वें जन्मदिन के मौके पर पीएम ने उन्हें पत्र लिखकर अपनी शुभकामनाएं भेजी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना भी की। अब्दुल्ला अभी जन सुरक्षा कानून के तहत नजरबंद हैं। श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला को यह पत्र यहां गुपकर स्थित उनके निवास पर भेजा गया। अब्दुल्ला को 16 सितंबर को जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लेने के बाद उनके निवास को उप जेल में बदल दिया गया था। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अब्दुल्ला को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। जिस जन सुरक्षा कानून के तहत अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया है वह उनके पिता शेख अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री रहते हुए 1978 में लाया गया था। 4 अगस्त से नजरबंद हैं फारूक अब्दुल्ला फारूक को 4 अगस्त से ही सरकार ने घर में नजरबंद कर रखा है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी फारूक अब्दुल्ला को जन्मदिन पर बधाई दी थी। ममता ने उन्हें आश्वस्त किया है कि कठिन परिस्थितियों में वह उनके साथ खड़ी हैं। फारूक अब्दुल्ला लंबे वक्त तक के सीएम और केंद्रीय मंत्री रहे हैं। फिलहाल वह श्रीनगर से लोकसभा के सांसद भी हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/367sQ90
नजरबंद फारूक को PM ने दी जन्मदिन की बधाई
Reviewed by Fast True News
on
October 26, 2019
Rating:

No comments: