ads

राहुल का तंज- PM मोदी को कूटनीति सिखाएं

नई दिल्ली/ वॉशिंगटन अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सियासी घमासान जारी है। इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर के ताजा बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा है। जयशंकर ने कहा है कि पीएम मोदी के बयान की गलत तरीके से व्याख्या हो रही है। इस बयान के बाद राहुल ने विदेश मंत्री पर ट्वीट के जरिए हमला बोल दिया। बता दें कि जयशंकर बतौर विदेश मंत्री अमेरिका के पहले दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारे पीएम की अक्षमता को छिपाने के लिए आपका धन्यवाद मिस्टर जयशंकर। उनके (मोदी के) चापलूसी भरे समर्थन की वजह से डेमोक्रैटिक पार्टी के अंदर भारत के लिए गंभीर समस्याएं पैदा हो गई हैं। मुझे आशा है कि आपके दखल से इसका पटाक्षेप हो जाएगा। बतौर विदेश मंत्री आप उन्हें थोड़ा बहुत डिप्लोमेसी (कूटनीति) के बारे में सिखाएं।' विदेश मंत्री बोले- पीएम ने ऐसा नहीं कहा इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 2020 के इलेक्शन कैंपेन के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच जिस स्लोगन का इस्तेमाल करने वाले हैं, पीएम ने सिर्फ उसका जिक्र किया था। जयशंकर ने कहा, 'नहीं उन्होंने ऐसा नहीं कहा था।' पढ़ें: एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा, 'कृपया मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है उसे बहुत ध्यान से देखना चाहिए। जहां तक मुझे याद है पीएम ने जो कहा, उसका इस्तेमाल ट्रंप ने खुद प्रचार में किया था (अबकी बार )। लिहाजा पीएम मोदी पहले की बात कर रहे थे। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने जो कहा हमें उसके गलत मायने निकालने चाहिए।' 'अमेरिका की अंदरूनी राजनीति पर निष्पक्ष नजरिया' जयशंकर ने आगे कहा, 'मेरा मतलब है कि पीएम मोदी स्पष्ट थे कि वह क्या बात कर रहे थे। अमेरिका की अंदरूनी राजनीति के प्रति हमारा निष्पक्ष नजरिया है। हमारा मानना है कि उस देश में जो कुछ होता है, वह वहां की राजनीति है, हमारी नहीं।' पढ़ें: पीएम मोदी ने क्या कहा था मोदी ने ह्यूस्टन में कहा था कि हम उनसे कनेक्ट करते हैं जब वह (ट्रंप) कहते हैं कि अबकी बार ट्रंप सरकार। दरअसल, मोदी ने स्टेडियम में मौजूद भारतीय मूल के लोगों को याद दिलाया कि ट्रंप ने कहा था अबकी बार ट्रंप सरकार।। ट्रंप का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, 'पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई हैं और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है। मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं।' पीएम के इस बयान के बाद भारत में विपक्षी दल उनपर हमलावर हो गए थे। कांग्रेस ने इसे तय भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार दिया था। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री आपने किसी दूसरे देश के घरेलू चुनावों में दखल नहीं देने की लंबे समय से चले आ रहे भारत की विदेश नीति का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए हानिकारक है।' बता दें कि अमेरिका में नवंबर 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। पढ़ें: 'भारत-पाक वार्ता में मध्यस्थता की गुंजाइश नहीं'इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की हर गुंजाइश को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा है कि भारत का रुख दशकों से स्पष्ट रहा है और इस मामले पर कोई भी बातचीत द्विपक्षीय ही होगी। जयशंकर पीएम मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक महासभा (UNGA) सत्र में भाग लेने के बाद रविवार रात न्यूयॉर्क से यहां पहुंचे। संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने विश्व के दर्जनों नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। कश्मीर में मध्यस्थता के संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बयान के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा, 'भारत का रुख करीब 40 साल से इस बात को लेकर स्पष्ट है कि हम मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेंगे... और जो कुछ भी बातचीत होनी है, वह द्विपक्षीय होगी।' 'यह मेरा मामला, मुझे फैसला करना है' ट्रंप ने कश्मीर मामले पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की हाल में पेशकश की थी। जयशंकर ने कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है, मेरे दिमाग में बात एकदम स्पष्ट है। मेरा तर्क बहुत सरल है। (यह) किसका मामला है? मेरा। किसे फैसला करना है? मुझे। यदि यह मेरा मामला है और मुझे फैसला करना है, तो मैं तय करूंगा कि मुझे किसी की मध्यस्थता चाहिए या नहीं। आप अपनी पसंद से कोई भी प्रस्ताव रख सकते हैं लेकिन यदि मैं फैसला करता हूं कि यह मेरे लिए प्रासंगिक नहीं है तो ऐसा नहीं होगा।' 'बैठकों में 370 नहीं द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा' विदेश मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर उनकी आधी बैठकों में जम्मू-कश्मीर में हालिया घटनाक्रम का मामला उठा। उन्होंने कहा, 'अनुच्छेद 370 के संदर्भ में, मेरे लिए संख्या बताना मुश्किल होगा, लेकिन मैं कहूंगा कि मेरी करीब आधी बैठकों में इस मामले पर बात हुई और शायद मेरी आधी बैठकों में इस पर बात नहीं हुई। ऐसा नहीं था कि मुझसे बात करने वाले हर व्यक्ति ने इसी ज्वलंत प्रश्न पर बात की।' उन्होंने कहा कि सच कहूं, तो इनमें से अधिकतर बैठकों में द्विपक्षीय संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह मामला जिन लोगों ने उठाया, उनके लिए यह प्राथमिक रुचि का विषय नहीं था। (भाषा से मिले इनपुट के साथ)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mzVU7e
राहुल का तंज- PM मोदी को कूटनीति सिखाएं राहुल का तंज- PM मोदी को कूटनीति सिखाएं Reviewed by Fast True News on October 01, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.