ads

बारिश: चौतरफा घिरे नीतीश, NDA में भी कलह

पटना बिहार की राजधानी पटना में बारिश के बाद बदइंतजामी को लेकर नीतीश कुमार की सरकार सवालों के घेरे में है। शहर के पॉश माने जाने वाले इलाकों में कई फीट पानी इकट्ठा है। गली-मुहल्लों में नाव चल रही है। इस बीच बीजेपी ने भी बाढ़ से निपटने को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाद अब बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना में बाढ़ और जलभराव को लेकर नीतीश सरकार पर प्रशासनिक अनदेखी का आरोप लगाया है। मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट में बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, 'प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं होता है पर 24 घंटे बारिश रुक जाने के बाद भी पानी का नहीं निकलना यह बताता है कि प्रशासनिक लापरवाही जरूर हुई है। इस पूरे प्रकरण में जो प्रशासनिक अधिकारी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए।' पढ़ें: जायसवाल ने आगे लिखा, '2017 की बाढ़ में 24 घंटे में हमने जिला पदाधिकारी के साथ मिलकर चंपारण के सभी गांवों में खाने की व्यवस्था शुरू करा दी थी। लेकिन पटना में राहत सामग्री आज जाकर ठीक हुई है। अभी आपदा में पहला कार्य इन सब चीजों से निजात का ही होना चाहिए पर 10 दिनों बाद इसकी समीक्षा होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई भी बिहार सरकार को करना चाहिए, जिसके लिए मैं भी उच्च स्तर पर बात करूंगा।' मीडिया पर भड़के थे नीतीश इससे पहले पटना के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद जब मीडिया ने सीएम नीतीश कुमार से शहर की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी तो वह भड़क गए। नीतीश ने कहा, 'हम पूछ रहे हैं कि देश के कितने हिस्सों में पानी आया है और दुनिया के कितने हिस्सों में पानी आया है। सिर्फ पटना के कुछ मोहल्लों में पानी आया है, क्या वही समस्या है? ये दुनिया में कहां है और अमेरिका में क्या हुआ। आप लोगों को जो मन आए वह करिए, आप लोगों की कोई जरूरत नहीं है। आप लोग जनजागरण के लिए भी कोई काम नहीं करिएगा।' पढ़ें: गिरिराज का नीतीश पर निशाना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि बिहार में राहत व्यवस्था कागजों में सिमटी हुई है। प्रशासन के लिए बाढ़ उत्सव के समान है। विभागीय प्रावधान की आड़ में मानवीय संवेदना के साथ मजाक किया जा रहा है। गिरिराज ने कहा कि पटना में जलप्रलय प्राकृतिक आपदा नहीं सरकार की चूक है और यह व्यवस्था की अव्यवस्था है। मंत्री ने कहा कि तीन अगस्त को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था का दावा किया था। लेकिन, बाढ़ आने पर सारी तैयारियों की पोल खुल गई। मृतकों का आंकड़ा 42 पहुंचा पटना के कई इलाकों में अभी बिजली सप्लाइ बहाल नहीं हो पाई है। वहीं, बारिश का पानी निकालने और राहत अभियान में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान जुटे हुए हैं। पंपिंग सेट के जरिए पानी को निकालने की कोशिश की जा रही है। इस बीच बिहार में बारिश से जुड़े हादसों में मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। प्रमुख सचिव आपदा प्रबंधन का कहना है, 'भागलपुर में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कहलगांव बेल्ट में सबसे बुरा प्रभाव पड़ा है। एनडीआरएफ की टीमों को वहां लगाया गया है। राहत कैंप के साथ ही सामुदायिक रसोइयां भी बनाई गई हैं। अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है।' पटना के इलाके में जलभराव से बुरा हाल है। यहां लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है और बहुत से लोग मकानों की पहली और दूसरी मंजिल पर शरण लिए हुए हैं। कंकड़बाग पुलिस थाने में भी बुधवार को बाढ़ का पानी घुस गया। पटना के ज्यादातर इलाकों में अभी बारिश का पानी टिका हुआ है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2osAjhi
बारिश: चौतरफा घिरे नीतीश, NDA में भी कलह बारिश: चौतरफा घिरे नीतीश, NDA में भी कलह Reviewed by Fast True News on October 02, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.