कैसे की बालाकोट स्ट्राइक, IAF ने दिखाई फिल्म
नई दिल्ली ने की एक प्रमोशनल फिल्म जारी की है। इस विडियो में एयर स्ट्राइक की तैयारियों और आतंकी कैंप तबाह करने की तस्वीरें भी हैं। एयर फोर्स डे के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि पिछले एक साल में भारतीय वायु सेना ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बालाकोट में आतंकी कैंपों पर की गई कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताया। एयर चीफ ने कहा कि यदि भविष्य में पाकिस्तान की तरफ से किसी आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया, तो सरकार की योजना के मुताबिक उसका उचित जवाब दिया जाएगा। याद रहे कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों को तबाह किया था। भारत की तरफ से की गई इस कार्रवाई में आतंकी संगठन को भारी नुकसान पहुंचा था। एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि पिछले एक साल में भारतीय वायु सेना ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकियों के खिलाफ की गई एयरस्ट्राइक भी शामिल है। वायु सेना ने बेहद सफलतापूर्वक इस कार्रवाई को अंजाम दिया था और आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया था। फिर एयर स्ट्राइक के सवाल पर एयर चीफ ने कहा कि यदि कोई आतंकी घटना होती है तो उसका जवाब सरकार की योजना के अनुसार दिया जाएगा। एयर चीफ मार्शल ने बताया, '27 फरवरी को पाकिस्तान द्वारा एयर अटैक के बाद हुई एरियल बैटल में भारत ने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था। इसमें भारत का मिग भी क्रैश हो गया था।' राफेल और S-400 का इंतजार एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि राफेल और S-400 का इंतजार है। इनके आने के बाद एयरफोर्स की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। IAF चीफ ने 27 फरवरी को बडगाम में एमआई-17 चॉपर क्रैश की घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी पूरी हो चुकी है। हमारी ही मिसाइल से हमारा चॉपर क्रैश हुआ था, यह हमारी ही गलती थी। हम दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हम स्वीकार करते हैं कि यह हमारी बड़ी चूक थी और आश्वस्त करते हैं कि ऐसी गलती भविष्य में फिर से नहीं होगी। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भारत के पायलट्स का कम्युनिकेशन जाम करने में फिर से सफल हो पाएगा, जैसा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के मामले में उसने किया था? इस पर एयर चीफ ने कहा कि हमने सेफ रेडियो कम्युनिकेशन को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। पाक हमारे बीच की बातचीत नहीं सुन पाएगा। छोटे ड्रोन बड़ी चुनौती आईएएफ चीफ ने पाकिस्तान द्वारा छोटे ड्रोन से भारत में हथियार भेजने के मामले पर कहा कि छोटे ड्रोन हमारे लिए नई चुनौती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। यह हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का मामला है। इसे लेकर जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ImV8lE
कैसे की बालाकोट स्ट्राइक, IAF ने दिखाई फिल्म
Reviewed by Fast True News
on
October 04, 2019
Rating:

No comments: