ads

...तो टीपू पर चैप्टर हटाएगी कर्नाटक सरकार

बेंगलुरु कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार स्कूलों की किताबों से से जुड़े पाठ को हटाने के बारे में सोच रही है। इतिहास की किताबों में टीपू सुल्तान से जुड़े पाठ पर येदियुरप्पा ने कहा कि वह नहीं मानते कि टीपू सुल्तान स्वतंत्रता सेनानी थे। हाल ही में विधायक अपाचु राजन ने कहा था कि टीपू सुल्तान से जुड़े पाठ में 'गलत जानकारी' दी गई है। इसी के साथ उन्होंने इस पाठ को हटाने की मांग की थी। इस बारे में बुधवार को जब सीएम येदियुरप्पा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हम टीपू से जुड़ी चीजों को किताब से हटाने के बारे में विचार रहे हैं।' येदियुरप्पा ने आगे कहा, 'मैं नहीं मानता कि टीपू सुल्तान स्वतंत्रता सेनानी थे। हम इस मुद्दे को गौर से देखेंगे और हम इसका परीक्षण करेंगे।' वहीं, इस मामले पर ने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ की कोशिश है। मंत्री ने दिए हैं मीटिंग बुलाने के निर्देश राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने सोमवार को ही अधिकारियों से कहा कि वे तीन दिन में विधायक अपाचु राजन की मांग के बारे में रिपोर्ट तैयार करके दें। कर्नाटक टेक्स्टबुक सोसायटी के प्रबंध निदेशक को जारी एक नोट में शिक्षा मंत्री ने कहा है कि वह इतिहास की किताब की ड्राफ्टिंग कमिटी की एक मीटिंग बुलाएं और उसमें विधायक अपाचु राजन को भी बुलाकर इस पाठ की जरूरत पर चर्चा करें। गौरतलब है कि अपाचु राजन ने पिछले हफ्ते ही मंत्री को पत्र लिखकर टीपू सुल्तान से जुड़े पाठ को हटाने की मांग की थी। अपाचु राजन ने कहा था कि टीपू सुल्तान ने हजारों ईसाइयों और अन्य समुदायों को जबरन मुसलमान बनाया था और वह (टीपू) स्वतंत्रता सेनानी नहीं था। इस मामले पर विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी कट्टर है। कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख दिनेश गुंडू राव ने कहा, 'क्या येदियुरप्पा कोई एक्सपर्ट हैं, जो टीपू के बारे में चैप्टर हटाएंगे?' आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में सत्ता पर काबिज होते ही बीजेपी ने टीपू सुल्तान के जन्मदिवस समारोह को रद्द कर दिया था। बीजेपी 2015 से ही इस आयोजन का विरोध कर रही थी। बीजेपी और कई दक्षिणपंथी संगठन टीपू सुल्तान को धार्मिक कट्टर बताकर इस आयोजन का विरोध करते रहे थे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PxAALu
...तो टीपू पर चैप्टर हटाएगी कर्नाटक सरकार ...तो टीपू पर चैप्टर हटाएगी कर्नाटक सरकार Reviewed by Fast True News on October 30, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.