हरियाणा में BJP-कांग्रेस-में तगड़ी टक्करः पोल
चंडीगढ़ तमाम एग्जिट पोल्स में जहां हरियाणा में बीजेपी को दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया, वहीं मंगलवार को इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में हंग असेंबली की संभावना है। एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार हरियाणा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। बीजेपी और कांग्रेस में सीट ही नहीं, वोट शेयर में भी कांटे की टक्कर बताई गई। 90 सदस्यीय हरियाणा असेंबली में बहुमत के लिए 46 सीटें जरूरी हैं। हालांकि सही तस्वीर 24 को ही नतीजों से सामने आएगी। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एक्जिट पोल के अनुसार, 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 32 से 44 सीटें मिल सकती हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में 47 सीटें जीती थी। दूसरी ओर कांग्रेस को हरियाणा में इस बार 30 से 42 सीटें मिल सकती हैं। पिछले चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस को महज 15 सीटें ही मिली थीं। वोट शेयर में भी कांटे की टक्कर इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में इस बार दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 6 से 10 सीटें मिलेंगी, जबकि अन्य को भी इतनी ही सीटें मिल सकती हैं। पार्टी के अनुसार वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी 33 फीसदी, कांग्रेस 32 फीसदी और जेजेपी को 14 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है। बाकी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को प्रचंड जीत इससे पहले बाकी एग्जिट पोल्स में हरियाणा में फिर से मनोहर लाल खट्टर की सरकार बनते हुए दिखाई गई। टाइम्स नाउ के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी को 71, कांग्रेस को 11 और अन्य को 8 सीटें। जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 57, कांग्रेस को 17 और अन्य को 16। न्यूज एक्स पोलस्टार्ट के अनुसार, बीजेपी को 77, कांग्रेस को 11 और अन्य को 2 और टीवी 9 भारतवर्ष के अनुसार, बीजेपी को 47, कांग्रेस को 23 और अन्य को 20 सीटें मिलती दिख रही है। चौटाला का सरकार बनाने का दावा मतदान वाले दिन जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने अपनी सरकार बनने का दावा किया था। दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट किया था, 'साथियों हरियाणा में JJP सरकार बनाने जा रही है! JJP कहीं भी किसी और पार्टी को सपोर्ट नही कर रही है कृपया अफवाहों से बचें!' हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। इस बार हरियाणा में 65.57 फीसदी वोट पड़े। हालांकि पिछली बार 2014 विधानसभा चुनाव में 76.13 फीसदी वोट के मुकाबले यह आंकड़ा कम है। दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर बता दें कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, इंडियन नैशनल लोक दल (आईएनएलडी), जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), आम आदमी पार्टी, स्वराज इंडिया और बागी बीजेपी विधायक राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी भी चुनावी मैदान में हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त, सोनाली फोगाट समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BwpcHJ
हरियाणा में BJP-कांग्रेस-में तगड़ी टक्करः पोल
Reviewed by Fast True News
on
October 22, 2019
Rating:

No comments: