ads

मरीज को MRI मशीन में छोड़ भूला टेक्निशन

चंडीगढ़ हरियाणा के एक अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। अस्पताल का टेक्निशन एक बुजुर्ग मरीज को में ही छोड़कर भूल गया। बुजुर्ग ने बेल्ट तोड़कर खुद को निकाला और जान बचाई। घटना हरियाणा के पंचकूला की है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। बुजुर्ग ने पंचकूला में पत्रकारों से बताया कि वह कराने के लिए शहर के एक अस्पताल गए थे। शिकायतकर्ता के अनुसार टेक्निशन ने उन्हें कहा कि इस प्रक्रिया में 10-15 मिनट लग सकते हैं और उन्हें मशीन से बाहर निकालना भूल गया। हालांकि अस्पताल ने इन आरोपों से इनकार किया है। मरीज ने लगाया लापरवाही का आरोप शिकायतकर्ता ने कहा, 'मैं सांस लेने के लिए हांफ रहा था, लेकिन मुझे बाहर निकालने वाला कोई नहीं था। आखिरकार आधे घंटे से भी अधिक समय तक संघर्ष के बाद मैं किसी तरह मशीन की बेल्ट को तोड़कर बाहर निकला।' वहीं अस्पताल का कहना है कि टेक्निशन ने मरीज को मशीन से बाहर निकाला। स्वास्थ्य मंत्री को खबर नहीं अस्पताल के अनुसार रोगी को बताया गया था कि उसका स्कैन लंबा समय ले सकता है लेकिन वह घबराए हुए थे। पंचकूला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें मीडिया में आई खबरों से इस घटना के बारे में जानकारी मिली है और स्वास्थ्य महानिदेशक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mKMp4P
मरीज को MRI मशीन में छोड़ भूला टेक्निशन मरीज को MRI मशीन में छोड़ भूला टेक्निशन Reviewed by Fast True News on September 23, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.