ads

MP: 'RSS वालों के शादी न करने से हनी ट्रैप'

भोपाल मध्य प्रदेश में हनी ट्रैप रैकिट के खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसे कथित तौर पर देश के सबसे बड़े ब्लैकमेलिंग सेक्स स्कैंडल के रूप में देखा जा रहा है। केस से जुड़ी तकरीबन चार हजार फाइलों की एसआईटी जांच कर रही है। इस बीच एमपी कांग्रेस के एक नेता ने इस मामले में बीजेपी और आरएसएस को कठघरे में खड़ा किया है। एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने आरएसएस नेताओं के शादी न करने को हनी ट्रैप मामले की सबसे बड़ी वजहों में से एक बताया है। कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने कहा, 'एसआईटी इस मामले में जांच कर रही है। यह सब शिवराजजी के कार्यकाल में शुरू हुआ था। इस मामले में अभी और बीजेपी नेता शामिल हैं। अब यह पांच से छह राज्यों तक फैल चुका है। इस हनी ट्रैप मामले की सबसे बड़ी वजहों में से एक यह है कि आरएसएस के लोग शादी नहीं करते हैं। आरएसएस के लोगों को शादी करनी चाहिए। मोहन भागवत को भी शादी करनी चाहिए।' पढ़ें: क्या है एमपी का हनी ट्रैप केस आरोप हैं कि हनी ट्रैप के जाल में फंसाने वाली सुंदरियां अकसर राजधानी भोपाल के एक चर्चित क्‍लब में जाती थीं, जहां उनके लिए कुछ वरिष्‍ठ नौकरशाहों द्वारा कमरे बुक किए जाते थे। इन लड़कियों में कई तो मात्र 18 साल की हैं। पकड़ी गईं युवतियों के राजनीतिक रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने या तो खुद ही राजनीतिक दल में बड़ा पद हासिल कर लिया था या उनके परिवार के सदस्यों को इसमें बड़ी जिम्मेदारी मिल गई थी। कोई गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) बनाकर चांदी काट रहा था तो कोई अफसरों और नेताओं को डरा-धमकाकर। पढ़ें: सुंदरियों के इस जाल में फंसने वालों में चार राज्‍यों के नेता और शीर्ष पदों पर बैठे नौकरशाह, व्‍यापारी, प्रॉजेक्‍ट इंज‍िनियर तक शामिल हैं। आलम यह है कि इस लिस्‍ट में रोज कई नाम जुड़ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इस गिरोह का सिर्फ वर्तमान दौर में ही बोलबाला है। आरोप है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में भी इन्हें पर्याप्त संरक्षण मिला था। एक जांच अधिकारी ने कहा, 'ऐसे इनपुट हैं कि भोपाल के क्‍लब के चेक-इन रजिस्‍टर गायब हैं और लड़कियों की तस्‍वीर वाले अन्‍य रिकॉर्ड्स के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई। इसमें सीसीटीवी कैमरा भी शामिल है। पढ़ें: 'सबसे बड़ा ब्लैकमेलिंग सेक्स स्कैंडल' हनी ट्रैप केस की जांच के दौरान मिली फाइलों में अधिकारियों के सेक्‍स चैट, यौन संबंध बनाते न्‍यूड विडियो और ऑडियो क्लिप शामिल हैं। इस रैकिट में बी ग्रेड मूवी की कई ऐक्ट्रेस के नाम भी सामने आ रहे हैं। इस हनी ट्रैप गिरोह की सरगना और उसके साथियों के लैपटॉप और मोबाइल से मिले विडियो और अन्‍य सबूतों की जांच जारी है। जांच से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, यह देश में सबसे बड़ा 'ब्‍लैकमेलिंग के लिए सेक्‍स स्‍कैंडल' बनकर सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि हनी ट्रैप के सदस्‍यों से मिले मेमोरी कार्ड की जांच और उससे फोटो तथा विडियो निकालने के लिए फरेंसिक व‍िशेषज्ञों को ओवरटाइम करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि डिजिटल फाइलों की संख्‍या पांच हजार को पार कर सकती है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2nJjBds
MP: 'RSS वालों के शादी न करने से हनी ट्रैप' MP: 'RSS वालों के शादी न करने से हनी ट्रैप' Reviewed by Fast True News on September 27, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.