J&K में पकड़े गए 2 पाकिस्तानी घुसपैठिए
श्रीनगर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो नागरिकों को में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना की 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल के. जेएस ढिल्लन ने कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान के साथ एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'घाटी में शांति भंग करने के लिए पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने पर उतारू है।' उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी नागरिकों को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। प्रेस ब्रीफिंग में दो विडियो भी चलाए गए जिनमें पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठ की बात कबूल करते सुने जा सकते हैं। ढिल्लन ने कहा, 'ये दो विडियो साफ दिखाते हैं कि पाकिस्तान और उसकी सेना किस तरह पाकिस्तान के नागरिकों को घाटी में खासकर पांच अगस्त के बाद शांति बाधित करने के लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिहाज से कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।' मुनीर खान ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना ने अब तक ऐसी घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया है।' खान ने कहा, 'इस साल 5 अगस्त के बाद से जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो हमने एक चीज सुनिश्चित की है और जिसमें हम बहुत सफल रहे हैं वह यह है कि कानून व्यवस्था की कार्रवाई में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ और इसका पूरा श्रेय वहां मौजूद सभी बलों को जाता है।' उन्होंने कहा, 'आदेश और निर्देश बहुत स्पष्ट हैं कि हमें नागिरकों को किसी भी तरह नुकसान नहीं पहुंचाना है और हम इसका पालन कर रहे हैं।' खान ने कहा कि चीजें धीरे-धीरे सुधर रही हैं और उम्मीद है कि जल्द सबकुछ सामान्य हो जाएगा। ढिल्लन ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सभी लॉन्च पैडों पर कई आतंकी संगठनों के आतंकवादी मौजूद हैं। उन्होंने कहा, 'इन दोनों गिरफ्तार किए गए आतंकियों को सेना की पाकिस्तानी अग्रिम चौकियों पर रखा गया था और उन्हें पाकिस्तान के सैनिकों ने एलओसी की ओर भेजा।' आतंकवादियों ने अपने बयानों में कहा है कि एलओसी पर, न केवल कश्मीर के पास बल्कि पुंछ, राजौरी और जम्मू के पास भी सभी लॉन्च पैडों पर विभिन्न संगठनों के आतंकी बड़ी संख्या में हैं और हर दिन घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं। 'अपने आतंकियों के शव वापस लेने से इनकार कर देता है पाकिस्तान' सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'जैसा कि आपको पता है कि कुछ को तो एलओसी पर ढेर कर दिया गया। एक घटना में तो 5 से 7 पाकिस्तानी आतंकी कई दिन तक एलओसी पर मृत पड़े रहे। डीजीएमओ पाकिस्तान को हॉटलाइन से संदेश भेजकर पाकिस्तानी नागरिकों के शव उठाने को कहा गया जिससे उन्होंने इनकार कर दिया और यह कोई नई बात नहीं है।' उन्होंने कहा, 'करगिल में उन्होंने अपने जवानों के शव वापस लेने से इनकार कर दिया था। इस घटना में भी उन्होंने अपने नागरिकों के शव लेने से मना कर दिया और अब हमने आतंकवादियों को जिंदा पकड़ रखा है जो पाकिस्तान के नागरिक हैं।' ढिल्लन के मुताबिक भारतीय सेना के डीजीएमओ ने पाकिस्तान के डीजीएमओ को इन पकड़े गए लोगों के बारे में पहले ही बता दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान जारी है। ढिल्लन के अनुसार, 'जैसा कि आपको पता है कि पिछले 30 दिन में आतंकवादियों को मार गिराया गया है या पकड़ा गया है। इसलिए आतंकवादी रोधी अभियानों में कोई कमी नहीं आई है।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30WWevI
J&K में पकड़े गए 2 पाकिस्तानी घुसपैठिए
Reviewed by Fast True News
on
September 04, 2019
Rating:

No comments: