पाक ने तोड़ा सीजफायर, BSF जवान घायल
जम्मू पाकिस्तानी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित चौकियों और गांवों को निशाना बना कर गोलाबारी की तथा मॉर्टार से गोले दागे। पूंछ और कठुआ जिलों में सीमा पार से हुई गोलीबारी का भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में शाहपुर और किरनी सेक्टर में पाकिस्तान ने मंगलवार की सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना ने इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया। वहीं कठुआ के मनयारी पोस्ट में रात में हुई पाकिस्तानी फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान जख्मी हो गया। इससे पहले सोमवार को सेना ने जम्मू क्षेत्र के पुखरानी पट्टी में पाकिस्तान की ओर से दागे गए मॉर्टार के गोले को निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने 120 एमएम का मॉर्टार दागा था, जो पुखरानी इलाके में स्थित भेड़ों के एक फार्म में गिर गया था लेकिन इसमें विस्फोट नहीं हुआ था। सेना के जवानों ने इसे बाद में निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक इस साल पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का 2,000 से अधिक बार उल्लंघन किया, जिसमें 21 भारतीय मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2o32401
पाक ने तोड़ा सीजफायर, BSF जवान घायल
Reviewed by Fast True News
on
September 30, 2019
Rating:

No comments: