'सरकार के चुनाव प्रचार का हिस्सा न बनें रावत'
मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने बालाकोट आतंकी शिविर के फिर सक्रिय होने के ऐलान को महाराष्ट्र चुनाव से जोड़ते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख को महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव का ऐलान होने के बाद बालाकोट की याद क्यों आई। मेनन ने सेना प्रमुख को नसीहत दी कि वह सरकार के चुनाव प्रचार का हिस्सा न बनें। मेनन ने कहा, 'अभी सेना प्रमुख को बालाकोट की याद क्यों आई है, जब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है। बालाकोट हमले के इतने महीने गुजर गए, उन्हें इसकी याद अब क्यों आई है? रावत साहब को चाहिए कि वह सरकार के चुनाव प्रचार का एक हिस्सा न बनें। यह उनके लिए उचित नहीं है। अब हम देख रहे हैं कि पुलवामा और बालाकोट जैसी चीजें सामने आ रही हैं। ये सारे मुद्दे विधानसभा चुनाव से नहीं जुड़े हुए हैं।' एनसीपी नेता ने कहा, 'पेट्रोल 80 रुपये, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे विधानसभा चुनाव से जुड़े हुए हैं। इन मुद्दों पर महाराष्ट्र और हरियाणा के लोग वोट करेंगे। चुनाव प्रचार शुरू हो गया है और पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, रावत साहब बालाकोट तथा पुलवामा की बात कर रहे हैं। ये सभी मुद्दे विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण नहीं हैं।' 'बालाकोट आतंकवादी शिविर फिर से सक्रिय' बता दें कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में स्थित बालाकोट आतंकवादी शिविर फिर से सक्रिय हो गया है। कम से कम 500 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं, लेकिन सेना पूरी तरह से बॉर्डर पर सजग है। जनरल रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि हम बालाकोट से भी आगे जा सकते हैं। सेना प्रमुख ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने खुलेआम बोल दिया है कि हम आतंकी भेजेंगे। इसके लिए पाकिस्तान अक्सर सीजफायर उल्लंघन कर रहा है ताकि आतंकवादी आसानी से भारतीय क्षेत्र में घुस जाएं।' जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी शिविर फिर से सक्रिय हो गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में इसे फिर से शुरू किया गया है। यही नहीं पीओके से 500 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ImRybg
'सरकार के चुनाव प्रचार का हिस्सा न बनें रावत'
Reviewed by Fast True News
on
September 23, 2019
Rating:

No comments: