ads

गिरिराज ने राजनीति से संन्यास के दिए संकेत

मुजफ्फरपुर अपने बयानों को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को यहां कहा कि उनकी राजनीतिक पारी अब समाप्त होने वाली है। सिंह ने कहा कि वह राजनीति में जो करना चाहते थे, सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है। गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की भी अंतिम पारी है। मैं राजनीति में मंत्री-विधायक बनने नहीं, कुछ मकसद और सपनों के साथ आया था। मेरा सपना था कि जहां श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान हुए वह कश्मीर हमारा हो।’ 'पीएम मोदी ने पूरा क‍िया मेरा मकसद' बीजेपी के ‘फायर ब्रांड’ नेता माने जाने वाले सिंह ने आगे कहा, ‘जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाना मेरा मकसद था। नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के आरंभ में ही अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर इस मकसद को पूरा कर दिया है।’ सिंह ने कहा, ‘जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से घोषणा कर दी है।’ उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन पांच वर्षों में हम सभी कार्यकर्ताओं की उम्मीदें पूरी हो जाएंगी। इसके बाद राजनीति करने का मेरा क्या उद्देश्य होगा?’ उल्लेखनीय है कि सिंह बिहार में भी मंत्री का पद संभाल चुके हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2lgHkAO
गिरिराज ने राजनीति से संन्यास के दिए संकेत गिरिराज ने राजनीति से संन्यास के दिए संकेत Reviewed by Fast True News on September 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.