ads

पाकिस्तान में टेरर कैंप पर बोले राजनाथ सिंह- 'चिंता नहीं, सेना है तैयार'

चेन्नै 'चिंता की कोई बात नहीं है, हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है।' यह कहना है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का, जिन्होंने पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि के बारे में स्पष्ट तौर पर जवाब दिया। राजनाथ ने ऐसा तब कहा उनसे आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैम्प के फिर से सक्रिय हो जाने की जानकारी दी थी। चेन्नै में इंडियन कोस्ट गार्ड के समुद्री जहाज 'वराह' की आधिकारिक शुरुआत के मौके पर पहुंचे राजनाथ, पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद का सामना करने के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए। बता दें कि आर्मी चीफ रावत ने कहा था कि पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ग्रुप को फिर से ऐक्टिव कर दिया है, जिसे फरवरी में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था। इसके साथ ही राजनाथ ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पत्र के बारे में भी बात की। कैप्टन ने राजनाथ को लिखे पत्र में कहा था कि पाकिस्तान की तरफ से पूरे राज्य के सीमावर्ती इलाकों में ग्रेनेड और फायरिंग की जा रही है। राजनाथ ने कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चाहे जो भी चुनौतियां हों, हमारे जवान उनका सामना करने में सक्षम हैं। फिर चाहे वह आर्मी हो, एयर फोर्स हो या फिर नेवी।' गौरतलब है कि इस साल फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत ने सीमापार बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर टेरर कैंपों को ध्वस्त कर डाला था। जनरल रावत ने यह भी बताया कि बालाकोट के टैरर कैंप में लगभग 500 आतंकवादी, भारत में घुसपैठ की तैयारी में हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2kYUlPd
पाकिस्तान में टेरर कैंप पर बोले राजनाथ सिंह- 'चिंता नहीं, सेना है तैयार' पाकिस्तान में टेरर कैंप पर बोले राजनाथ सिंह- 'चिंता नहीं, सेना है तैयार' Reviewed by Fast True News on September 25, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.