ads

अब संदिग्ध नाव को पकड़ना होगा आसान

नई दिल्ली समुद्री सुरक्षा मजबूत करने के लिए मछली पकड़ने वाली 20 मीटर से छोटी नावों में एआईएस (ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) ट्रांसपोंडर लगाने का टेस्ट सफल हुआ है। ट्रांसपोंडर के जरिए इन नावों को ट्रेस किया जा सकता है और सेटेलाइट के जरिए उनकी इमेज सीधे इंडियन नेवी के गुड़गांव स्थित इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट ऐंड एनालिसिस सेंटर (आईमैक) सेंटर में देखी जा सकती है। यहां से समुद्र की हर हरकत पर नजर रखकर किसी भी संदिग्ध नाव को पकड़ा जा सकता है। इंडियन नेवी के एक ऑफिसर ने बताया कि इसरो के साथ मिलकर एआईएस ट्रांसपोंडर गुजरात में 500, तमिलनाडु में 500 और पुडुचेरी की 50 नावों में लगाया गया। यह प्रोटोटाइप सफल रहा। ट्रांसपोंडर के जरिए नावों को 200-250 नॉटिकल माइल्स की दूरी में भी ट्रेस किया जा रहा है। लेकिन अब सभी नावों पर जल्द से जल्द यह लगाना चुनौती है। यह काम होम मिनिस्ट्री को करना है। हमारे समुद्री इलाके में करीब 2 लाख 20 हजार फिशिंग बोट हैं। जो 20 मीटर से कम साइज की हैं। भारत की करीब 7600 किलोमीटर के समुद्री सीमाओं में 46 कोस्टल रडार स्टेशन हैं। जमीन और स्पेस बेस्ड 89 ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम भारतीय समंदर पर चौकसी कर रहे हैं। इनकी पल पल की निगरानी बॉम्बे, कोच्चि, विशाखापटनम और पोर्टब्लेर में बने चार जॉइंट ऑपरेशन सेंटर में हो रही है साथ ही इंफॉर्मेशन मैनेजमेंटएंड एनालिटिक सेंटर (आईमेक) इन सभी जगहों से आ रही फीड को मॉनिटर किया जा रहा है। इस सिस्टम के जरिए 20 मीटर से बड़ी कोई भी बोट या स्टीमर पर नजर रहती है। अगर 20 मीटर से छोटी सभी लग गए तो वह भी सीधे यहां दिखाई देंगे। इसके बाद अगर कोई अनजान नाव आती है तो तुरंत पकड़ में आ जाएगी। 26/11 अटैक के बाद समुद्री सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए गए। हाल ही में नेवी चीफ ने माना कि यह जानकारी आई है कि आतंकियों को अंडर वॉटर ट्रेनिंग जा रही है और वह समुद्री रास्ते से आंतकी हमले की योजना बना सकते हैं। इंडियन आर्मी की तरफ से भी बताया गया कि गुजरात के सर क्रीक में संदिग्ध नावें मिली हैं। जिसके बाद आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया। इस साल की शुरुआत में समुद्री सुरक्षा को लेकर इंडियन नेवी ने सभी एजेंसियों के साथ मिलकर एक्सरसाइज सी-विजिल की थी। जिसमें भी कई अहम पॉइंट की पहचान की गई जो संवेदनशील हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2AEXpEE
अब संदिग्ध नाव को पकड़ना होगा आसान अब संदिग्ध नाव को पकड़ना होगा आसान Reviewed by Fast True News on September 22, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.