ads

जब आतंकी से सेना ने पूछा- चाय कैसी लगी?

जम्मूजम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान इस कदर बौखलाया हुआ है कि हर दिन घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। सेना ने बुधवार को पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का जिंदा सबूत दुनिया को दिखाया। सेना ने घुसपैठ करने वाले दो आतंकियों को दबोचा और उनके कबूलनामे का विडियो सार्वजनिक किया। ये दोनों खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लो ने कहा, 'पाकिस्तान कश्मीर में घाटी में शांति खत्म करने के लिए ज्यादा से ज्यादा आंतिकयों की घुसपैठ कराने की कोशिश में है। 21 अगस्त को हमने दो पाकिस्तान नागरिकों को दबोचा है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं।' सेना ने पाक आतंकी से पूछा ...और चाय कैसी लगी?सेना ने दोनों आतंकियों का एक विडियो भी दिखाया, जिसमें वह कबूल कर रहे हैं कि वह पाकिस्तान से हैं और लश्कर से जुड़े हैं। एक आतंकी का नाम मोहम्मद अजीम है। उसने बताया कि वह पाकिस्तान के रावलपिंडी से आया है और लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था। सेना ने इस पाकिस्तानी आतंकी को पीने के लिए चाय भी दी थी। कबूलनामे के बाद जब उससे सवाल किया गया- और चाय कैसी लगी? इस पर उसका जवाब था- चाय बहुत अच्छी लगी। बता दें कि पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को कैद करने के बाद पाक सेना के अधिकारी उनसे भी यही सवाल करते नजर आए थे। सेना का यह पाकिस्तान को उसकी स्टाइल में जवाब भी माना जा रहा है। इस विडियो में दूसरा आतंकी बताता है कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गाजी आबाद शहर का रहने वाला है। सेना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इसके साथ ही घाटी में हिंसा की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि मीडिया को यह ध्यान देना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति की मौत सुरक्षा बलों के चलते नहीं हुई है। घाटी में किसी भी मौत के लिए सिर्फ आतंकी ही जिम्मेदार हैं या फिर पत्थरबाज। इसके अलावा ढिल्लो ने श्रीनगर में भर्ती रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आप लोगों के बेहतर भविष्य की कामना करता हूं। मैं चाहता हूं कि आप खूब पढ़ें। ड्रग्स और गन्स से दूर रहें। अपनी पढ़ाई और भविष्य में ध्यान दें। अपने पैरंटस और अध्यापकों को खुद पर गर्व करने का मौका दें।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZEX0Qy
जब आतंकी से सेना ने पूछा- चाय कैसी लगी? जब आतंकी से सेना ने पूछा- चाय कैसी लगी? Reviewed by Fast True News on September 04, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.