ads

रोज 5000 श्रद्धालु जा सकेंगे करतारपुर साहिब

नई दिल्ली करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के बिना वीजा और धर्म के आधार पर बिना किसी भेदभाव के यात्रा करने पर राजी हुए। उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान इसपर सहमत हुए कि गलियारे के माध्यम से प्रतिदिन 5 हजार श्रद्धालु करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का दर्शन करेंगे।ओसीआई कार्डधारक भारतीय मूल के लोग भी करतापुर कॉरिडोर से गुरुद्वारा साहिब जा सकेंगे। एक भारतीय अधिकारी ने बताया कि करतारपुर गलियारा पूरे साल सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा। श्रद्धालु पैदल, अकेले या समूह में आ सकते हैं। प्रॉटोकॉल ऑफिसर पर राजी नहीं हुआ पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं के लिए प्रस्तावित करतारपुर गलियारे के मसौदा समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को तीसरे दौर की बातचीत लगभग सफल रही। हालांकि करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में प्रोटोकॉल ऑफिसरों को आने की अनुमति देने पर पाकिस्तान ने अनिच्छा दिखाई है। दोनों देश बूढ़ी रावी चैनल पर एक ब्रिज बनाने पर सहमत हुए। भारत ने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क वूसल करने पर पाकिस्तान से असहमति जताई है। अमृतसर के अटारी में हो रही संयुक्त सचिव स्तर की बैठक में शामिल होने के लिए 20 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा था। तकनीकी स्तर की बातचीत सफल पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता और दक्षिण एशिया एवं सार्क के महानिदेशक और मोहम्मद फैसल ने बातचीत में हिस्सा लेने के लिए भारत आने से पहले वाघा सीमा पर पत्रकारों से कहा था कि पाकिस्तान तीसरे दौर की बातचीत के परिणाम को लेकर सकारात्मक है। भारत और पाकिस्तान के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच 30 अगस्त को हुई बैठक के बाद यह बैठक हुई। 14 मार्च को भारत के अटारी में संयुक्त सचिव स्तरीय वार्ता हुई थी। दूसरे चरण में 14 जुलाई को पाकिस्तान के वाघा में बातचीत हुई। इन बातचीत के आधार पर चार दौर की तकनीकी स्तर की बातचीत हुई थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2LtRYxd
रोज 5000 श्रद्धालु जा सकेंगे करतारपुर साहिब रोज 5000 श्रद्धालु जा सकेंगे करतारपुर साहिब Reviewed by Fast True News on September 04, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.