म्यूजिक लवर ने दुकान से चुराए 22 गिटार
कोलकाता पश्चिम बंगाल के कोलकाता के टॉलीगंज फारी इलाके में एक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट शॉप से 22 गिटार चोरी होने का मामला सामने आया है। बुधवार को देर रात हुई चोरी की घटना में चोरों ने दुकान का शटर खोलकर, मुख्य दरवाजे को काटकर और शोकेस के शीशे तोड़कर चोरी की थी। गिरोह में शामिल कए चोर देर रात 3 बजे के करीब नकताला से हावड़ा की मिनीबस पकड़कर फरार हो गया। स्थानीय चारू मार्कट पुलिस ने जैसे ही मामले की जांच शुरू की, यह स्पष्ट हो गया कि चोरी कई घंटों तक चली थी और आरोपियों ने इसके लिए एक गेटवे वीइकल का इस्तेमाल किया था। हालांकि पुलिस के अनुसार, स्टोर ओनर मोहम्मद शमीम ने कहा है कि 70 हजार के 17 गिटार चोरी हुए हैं। रॉलैंड प्रो म्यूजिक शॉप में काम करने वाले मोहम्मद हामिद ने बताया कि उन्होंने मंगलवार शाम को रोज के समय से थोड़ा जल्दी दुकान बंद कर दी थी। बारिश की वजह से जल्दी बंद कर दी थी दुकान हामिद ने बताया, 'भारी बारिश की वजह से कोई ग्राहक नहीं आ रहा था। इसलिए हमने साढ़े सात से पौने आठ बजे के बीच दुकान बंद कर दी और अपने-अपने घरों की ओर लौट गए। हमने से कई खिदिरपुर में रहते हैं। बुधवार सुबह 5 बजे हमारे पास स्थानीय लोगों के कॉल आए कि स्टोर का शीशा टूटा हुआ है। हम भागकर दुकान गए और पाया कि कुछ महंगे गिटार चोरी हो गए हैं जिनमें से अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक हैं।' सिर्फ गिटार चुराए, बाकी इंस्ट्रूमेंट्स को छुआ तक नहीं पुलिस ने बताया कि दुकान में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम सभी संभव सूत्रों से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। इसमें ट्रैफिक कैमरे के फुटेज भी शामिल हैं। हम मामले की जांच के लिए अपने स्थानीय सूत्रों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। यहां कोई बड़ी प्लानिंग मालूम हो रही है क्योंकि गिटार के अलावा किसी दूसरे इंस्ट्रूमेंट को छुआ तक नहीं गया है।' फरेंसिक टीम करेगी जांच फरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी और फिंगर प्रिंट्स इकट्ठा करेगी। पुलिस ने कहा कि चोरी में करीब तीन लोग शामिल थे। अधिकारी ने बताया, 'दो आरोपियों ने भागने के लिए दुकान से लगी हुई गली का इस्तेमाल किया जबकि तीसरा दो गिटार लेकर बस में सवार होकर फरार हो गया।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2mTbpGQ
म्यूजिक लवर ने दुकान से चुराए 22 गिटार
Reviewed by Fast True News
on
September 26, 2019
Rating:

No comments: