ads

कश्मीर: 105 थाना क्षेत्रों में छूट, प्रतिबंधों में ढील

जम्मू-कश्मीर के ने कहा है कि कश्मीर के सभी 105 पुलिस थाना क्षेत्र से दिन के समय के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा हालात में सुधार होने के बाद किया गया है। बता दें कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर घाटी के कुछ हिस्सों में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि कश्मीर में मुख्य बाजार और कारोबारी प्रतिष्ठान 54वें दिन भी बंद रहे। सड़कों से सार्वजनिक वाहन नदारद हैं और गुरुवार को निजी कार भी कम संख्या में दिखीं। उन्होंने बताया कि कश्मीर में लैंडलाइन काम कर रहे हैं लेकिन फोन सेवा और इंटरनेट सेवा बंद है। इसलिए शुक्रवार को फिर लगा प्रतिबंध अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ऐसी आशंका है कि कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग प्रदर्शन भड़काने के लिए जुम्मे की नमाज के लिए एकत्र होने वाली भीड़ का फायदा उठा सकते हैं। इसके मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन प्रतिबंध लगाए गए हैं। फारूक, उमर और महबूबा अब भी नजरबंद बता दें कि विशेष राज्य का दर्जा देने वाले के ज्यादातर प्रावधानों को केंद्र सरकार द्वारा समाप्त किए जाने और दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटे जाने के बाद से यहां प्रतिबंध लगा हुआ है। राज्य में कई नेताओं समेत पूर्व तीन मुख्यमंत्रियों-फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अब भी हिरासत में या नजरबंद हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2o65VcF
कश्मीर: 105 थाना क्षेत्रों में छूट, प्रतिबंधों में ढील कश्मीर: 105 थाना क्षेत्रों में छूट, प्रतिबंधों में ढील Reviewed by Fast True News on September 28, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.