ads

चिन्‍मयानंद: प्रियंका का योगी पर वार, SC में केस

लखनऊ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के लापता होने के बाद सियासत गरम हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सूबे की योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले साल ही बीजेपी सरकार ने आरोपी चिन्‍मयानंद पर से बलात्कार का मुकदमा वापस ले लिया था। इससे बहुत साफ है कि राज्‍य सरकार किसके साथ खड़ी है। इस बीच वकीलों का एक दल चिन्‍मयानंद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि शाहजहांपुर का मामला उन्‍नाव कांड का दोहराव लग रहा है। कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश में एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता जिस दिन बीजेपी सरकार महिलाओं को यह भरोसा दिलाने में कामयाब हो कि आप सुरक्षित हैं और अगर आपके साथ कोई घटना घटती है तो आपको न्याय मिलेगा। (शाहजहांपुर में) आवाज उठाने वाली लड़की लापता है या कर दी गई है। उसके साथ क्या हो रहा है, कोई नहीं जानता। आखिर ये कब तक चलेगा?' कांग्रेस नेता ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में यह (शाहजहांपुर मामला) उन्नाव मामले जैसा ही दुहराव लग रहा है। अगर कोई महिला बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत करती है, तो उसको न्याय मिलना तो दूर की बात, उसकी खुद की सुरक्षा की भी गारंटी नहीं रहती। यूपी की लड़कियां सब देख रही हैं। पिछले ही साल आरोपी पर से बलात्कार का मुकदमा बीजेपी सरकार ने वापस लिया था। बहुत साफ है सरकार किसके साथ खड़ी है।' वकीलों का एक समूह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा इस बीच वकीलों का एक समूह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और उसने अनुरोध किया कि लापता एलएलएम छात्रा के मामले में सुप्रीम कोर्ट स्‍वत: संज्ञान ले। बता दें कि छात्रा के 3 दिन से लापता होने के मामले में शाहजहांपुर में स्‍वामी चिन्‍मयानंद के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई। इससे पहले शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने विडियो क्लिप के जरिए कॉलेज के निदेशक और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद छात्रा गायब हो गई थी। चिन्मयानंद के वकील ने इस आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश है। छात्रा के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में स्‍वामी चिन्‍मयानंद पर अपनी बेटी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर 24 अगस्त को वायरल विडियो में छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद का नाम लिए बिना कहा था कि संत समाज का एक बहुत बड़ा नेता है जो बहुत लड़कियों की जिंदगी बरबाद कर चुका है। पीड़िता के पिता को सुरक्षा दी गई छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार रात पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पर मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं पीड़िता के पिता को सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है। लड़की के पिता ने आरोप लगाया था कि स्वामी चिन्मयानंद ने उनकी पुत्री को गायब किया है। छात्रा को खोज रही है पुलिस एसपी डॉ. यश चनप्पा ने मंगलवार शाम संवाददाताओं को बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 364 (हत्या करने के लिए अपहरण करना) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं पीड़िता के पिता को सुरक्षा भी उपलब्ध करा दी गई है। चनप्पा ने कहा कि गायब हुई छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गई हैं और उसे शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/342Q7rE
चिन्‍मयानंद: प्रियंका का योगी पर वार, SC में केस चिन्‍मयानंद: प्रियंका का योगी पर वार, SC में केस Reviewed by Fast True News on August 28, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.