NRC केंद्र पहुंचने के लिए गहने बेच रहे लोग
रांगिया/गुवाहाटी असम सिविल सोसायटी के तमाम प्रबुद्ध सदस्यों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से गुहार लगाई है। इसमें अनुरोध किया गया है कि मुख्य न्यायाधीश एनआरसी (नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस) अथॉरिटी को आदेश दें कि वह पुनर्सत्यापन की तारीखें फिर से तय करे और उन्हें आवेदकों के संबंधित जिलों में ही आयोजित करे ताकि उन्हें आखिरी समय में सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा न करनी पड़े। यह अपील ऐसे समय में की गई है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि हजारों गरीब मुसलमान दूर-दराज के पुनर्सत्यापन केंद्रों तक पहुंचने के लिए अपने कीमती सामान बेच रहे हैं। कुछ केंद्र तो 600 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। पढ़ें: बहुत दूर हैं पुनर्सत्यापन केंद्र जिन लोगों के नाम पुनर्सत्यापन के लिए चुने गए हैं उन्हें फिर से सत्यापन के लिए नोटिस मिला है। लेकिन मुश्किल यह है कि इसके लिए उन्हें महज एक या दो दिन का समय दिया गया है। इन पुनरीक्षा केंद्रों से लौट रहे हजारों लोग अपनी समस्याएं सुना रहे हैं कि 670 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए उन्होंने किस तरह पैसे का इंतजाम किया। गहने गिरवी रखने पड़ रहे हैं लोगों को लोअर असम के कामरूप जिले के फजल हक का कहना है कि उन्होंने अपर असम के सिवसागर पहुंचने के लिए सोने के दो कंगन गिरवी रखे तब कहीं जाकर अपने परिवार के साथ पहुंच पाए। इसी तरह छहगांव के जहीरुल इस्लाम ने बताया कि उनके जैसे तमाम लोगों को किराए के लिए अपनी फसल औने-पौने दामों में बेचनी पड़ी। पढ़ें: मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को भेजे पत्र में इन्होंने लिखा है, 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप को आसपास के जिलों में सुनवाई को फिर से करवाने का निर्देश दें और कम से कम एक सप्ताह का समय दें ताकि आवेदक सुनवाई में हिस्सा ले सकें और सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय तारीख के भीतर प्रक्रिया पूरी कर सकें। इस खत पर साहित्य अकादमी से सम्मानित अरूप पटंगिया कलिता, त्रिपुरा के पूर्व एडवोकेट जनरल बिजन दास, शिक्षाविद् दिनेश बैश्य, अर्थशास्त्री अनंत कलिता, महिला अधिकारों के काम करने वाली जुनू बोरा, फिल्ममेकर रीमा बोरा और आर्टिस्ट जनेंद्र बोरकाकोटी के हस्ताक्षर हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2GWmONj
NRC केंद्र पहुंचने के लिए गहने बेच रहे लोग
Reviewed by Fast True News
on
August 09, 2019
Rating:

No comments: