NIT श्रीनगर में अगले आदेश तक क्लासेज बंद
श्रीनगर कश्मीर घाटी में वर्तमान स्थितियों को देखते हुए श्रीनगर के राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) की क्लासेज को अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार शाम के कुलसचिव की ओर से जारी एक नोटिस में क्लास वर्क सस्पेंड होने की बात कही गई है। एनआईटी प्रशासन ने ऐसा श्रीनगर के जिला प्रशासन द्वारा मिले निर्देशों के बाद दिया है। राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान के अधिकारियों ने छात्रों को यह ऑर्डर इश्यू करने के पीछे जिला प्रशासन के निर्देश को वजह बताया है। हालांकि श्रीनगर के जिला मैजिस्ट्रेट शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा है कि एनआईटी को किसी भी तरह का नोटिस नहीं जारी किया गया है। एनआईटी के इस नोटिस के बाद से ही तमाम छात्र अब अपने हॉस्टल को छोड़कर घर लौट रहे हैं। जिला प्रशासन ने इन छात्रों को यहां से निकालने के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया है, जो कि शनिवार सुबह 6.30 बजे से ही स्टूडेंट्स को हॉस्टल से ले जाने का काम कर रही हैं। एनआईटी के द्वारा जारी किए गए नोटिस की प्रतियां केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव और अतिरिक्त महानिदेशक को भी भेजी गई हैं। इससे पहले राज्य सरकार ने कश्मीर में और माछिल यात्रा को भी समय से पूर्व खत्म करा दिया है। में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच स्थानीय लोगों में असमंजस की स्थितियां बनी हुई हैं। सभी कश्मीर में कुछ बड़ा होने की आशंका में परेशाना हैं और घाटी के पेट्रोल पंपों से लेकर एटीएम तक लोगों की लंबी लाइन दिख रही है। श्रीनगर में आसमान पर पहुंचा हवाई किराया वहीं अमरनाथ यात्रा के समय से पूर्व खत्म होने के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की भारी भीड़ दिख रही है। अमरनाथ यात्रियों और टूरिस्ट्स के लिए जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ने की सरकारी सलाह के बाद श्रीनगर से उड़ने वाली फ्लाइट्स का किराया आसमान छू रहा है। श्रीनगर से जम्मू, दिल्ली या दूसरे स्थानों के लिए शनिवार और रविवार की सभी फ्लाइट्स की टिकटें बुक हो चुकी हैं और कुछ सीटें बची हैं तो उनके लिए यात्रियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। रविवार को श्रीनगर से दिल्ली रूट की फ्लाइट्स में शुरुआती किराया 15,500 रुपये है तो डायरेक्ट और वन स्टॉप फ्लाइट्स के लिए प्रति यात्री 21,000 रुपये तक देने पड़ रहे हैं। श्रीनगर से मुंबई के लिए रविवार को न्यूनतम किराया 16,700 रुपये है और कुछ प्लाइट्स में यह 25,000 रुपये तक है। सरकार ने जारी की थी अडवाइजरी बता दें कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए अडवाइजरी जारी की गई थी। इसमें कहा गया था कि अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाते हुए आतंकी हमले की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मद्देनजर और कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए सलाह दी जाती है कि यात्री कश्मीर में अपना यात्रा को खत्म करके जल्द से जल्द लौट जाएं। यह अडवाइजरी सेना को बारूदी सुरंग का सामान और स्नाइपर राइफल मिलने के बाद जारी की गई थी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KeA6Hm
NIT श्रीनगर में अगले आदेश तक क्लासेज बंद
Reviewed by Fast True News
on
August 03, 2019
Rating:

No comments: