FATF के डर से आतंकी कदम पीछे खींचेगा पाक?
नई दिल्ली फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स () की एशियाई इकाई द्वारा डाउनग्रेड कर ब्लैकलिस्ट में रखे जाने के बाद पर दबाव बढ़ गया है। सुरक्षा जानकारों को लगता है कि एशिया पसिफिक ग्रुप की रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान कम से कम अक्टूबर तक आतंकी मंसूबों पर लगाम लगा सकता है। हालांकि नैशनल सिक्यॉरिटी से जुड़े लोगों का यह भी मानना है कि पाकिस्तान सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश पर लगाम लगाएगा इसकी उम्मीद करना बेमानी होगा। बदहाल आर्थिक स्थिति से गुजर रहे पाकिस्तान को आतंकियों को फंडिंग करने और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामले में एशिया पसिफिक ग्रुप ने निगेटिव रेंज में रखा है। एशिया पसिफिक ग्रुप का सब-ग्रुप है जो भारत और पाकिस्तान को भी देखता है। एशिया पसिफिक ग्रुप ने पाकिस्तान को फॉलोअप लिस्ट में डाला है इसका मतलब है कि जब अक्टूबर में एफएटीएफ की मीटिंग होगी तो पाकिस्तान के ब्लैक लिस्ट में जाने के चांस बढ़ गए हैं। सिक्यॉरिटी एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान इस वक्त किसी भी तरह मुद्दे को हवा देने की कोशिश कर रहा है और उस पर लगातार घरेलू दबाव भी बढ़ रहा है। घरेलू दबाव को कम करने के लिए पाकिस्तान कश्मीर में नापाक हरकत की कोशिश कर रहा है। लेकिन अब एफएटीएफ की ब्लैक लिस्ट में जाने के डर से वह अक्टूबर तक कुछ हरकतों पर लगाम लगा सकता है। हालांकि वह आतंकियों पर पूरी तरह से लगाम लगाएगा, इसकी उम्मीद कोई भी नहीं कर रहा। भारतीय सेना के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है और गुरुवार को भी सीज फायर उल्लंघन में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान भले ही एफएटीएफ की ब्लैक लिस्ट में जाने से बचने की कोशिश करेगा लेकिन वह आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश भी जारी रख सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया को यह दिखाना चाहता है कि कश्मीर में बैचेनी है और कश्मीर के लोग ही गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, ऐसा वह आतंकी घुसपैठ करा कर कोई वारदात को अंजाम देकर करना चाहता है। सिक्यॉरिटी एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान दुनिया को दिखाने के लिए भले ही बातों में थोड़ा संयम बरते लेकिन उसकी नापाक हरकतों में कमी आएगी ऐसा सोचना भी गलत होगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Z9AG1S
FATF के डर से आतंकी कदम पीछे खींचेगा पाक?
Reviewed by Fast True News
on
August 23, 2019
Rating:

No comments: