CWC बैठक 10 को, अध्यक्ष के नाम का ऐलान?
नई दिल्ली लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस इस वक्त शीर्ष नेतृत्व को लेकर भी संकट की स्थिति है। ऐसे हालात में कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक 10 अगस्त को बुलाई गई है। पार्टी की भविष्य की रणनीति और नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही संसद में सरकार को घेरने जैसे अहम मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है। नए अध्यक्ष का हो सकता है चुनाव कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए शशि थरूर समेत कुछ और कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी के नाम को आगे बढ़ाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के चुनाव में राजनीतिक फैसलों के साथ ही सामाजिक समीकरण का भी ध्यान रखा जाएगा। संगठन मजबूत करने और पार्टी रणनीति पर चर्चा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के सामने संगठन मजबूत करना सबसे बड़ी चुनौती है। कार्यसमिति की बैठक में संगठन मजबूत करने के साथ ही पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होगी। रोजगार संकट और आर्थिक मोर्चे पर सरकार के प्रदर्शन सहित कश्मीर मुद्दे पर सरकार को घेरने जैसे विषयों पर भी पार्टी रणनीति तैयार करेगी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/336CtU1
CWC बैठक 10 को, अध्यक्ष के नाम का ऐलान?
Reviewed by Fast True News
on
August 04, 2019
Rating:

No comments: