उन्नाव: CBI ने उतारी 20 अफसरों की स्पेशल टीम
रायबरेली उन्नाव रेप पीड़िता के ऐक्सिडेंट मामले की जांच के लिए की टीम फरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ शुक्रवार को फिर से रायबरेली में घटनास्थल पर पहुंची। सीबीआई की ओर से बताया गया कि मामले की जांच जल्दी पूरी करने के लिए 20 अधिकारियों की एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है। गौरतलब है कि गुरुवार को इस पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस ऐक्सिडेंट की जांच एक हफ्ते के अंदर पूरी करने के आदेश दिए थे। इसके अलावा कोर्ट ने कुल पांच केस दिल्ली ट्रांसफर करते हुए 45 दिन की डेडलाइन की तय की थी। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, 'सीबीआई ने लगभग 20 जांच अधिकारियों की एक अतिरिक्त स्पेशल टीम बनाई है। इस टीम में एसपी, एएसपी, डीएसपी, इन्स्पेक्टर और सब इन्स्पेक्टर लेवल के अधिकारी शामिल हैं। ये सभी अधिकारी 30 जुलाई को हुए ऐक्सिडेंट मामले की जांच में सहयोग करेंगे।' प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर फरेंसिक टीम को भेजा गया है। आपको बता दें कि सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम 31 जुलाई को भी घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची थी। सीबीआई टीम को यह पता करना है कि यह हादसा है या जानबूझकर ट्रक से कार को टक्कर मारी गई। सीबीआई ने इस हादसे के मामले में अलग से एफआईआर दर्ज की है, जिसमें समेत कई लोगों को नामजद किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के चाचा को तिहाड़ शिफ्ट करने के आदेश दिए पिछले रविवार को ट्रक और कार की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल होने के बाद लखनऊ के अस्पताल में भर्ती रेप पीड़िता की हालत स्थिर है। पीड़िता के परिवार ने इच्छा जताई है कि फिलहाल लखनऊ में ही इलाज कराया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिए कि जेल में बंद पीड़िता के चाचा को तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जाए। बता दें कि 28 जुलाई को एक कार दुर्घटना में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता और एक वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे जबकि पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। पीड़िता के परिवार ने इस घटना को साजिश बताते हुए आरोप लगाया था कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया ताकि पीड़िता और उसके साथ केस की पैरवी कर रहे लोगों को खत्म कर दिया जाए।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Yi6bXj
उन्नाव: CBI ने उतारी 20 अफसरों की स्पेशल टीम
Reviewed by Fast True News
on
August 02, 2019
Rating:

No comments: