जाते-जाते सोनिया के गढ़ को गिफ्ट दे गए जेटली
पंकज शाह, बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री का नाता उत्तर प्रदेश और लखनऊ से भी काफी गहरा था। आखिरी सांस लेने से पहले अरुण जेटली कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र रायबरेली को खूबसूरत उपहार दे गए। निधन से सिर्फ एक हफ्ते पहले ही उन्होंने सोनिया के संसदीय क्षेत्र को रोशन करने के लिए सोलर लाइटें लगवाने का पत्र जिलाधिकारी नेहा शर्मा को लिखा था। बतौर राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधत्व करने वाले अरुण जेटली ने जिला प्रशासन को पत्र में लिखा कि सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट (MPLAD से रायबरेली में 200 सौर ऊर्जा वाली हाई मास्ट लाइट लगाया जाए। यह राशि उन्होंने सांसद निधि योजना के तहत अपने फंड से मंजूर की थी। बता दें कि एक सांसद को स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 5 करोड़ रुपये आवंटित किए जाते हैं। ढाई करोड़ रुपये से लगेंगी सोलर लाइटें जेटली के प्रतिनिधि हीरो बाजपेयी ने रविवार को कहा कि अरुण जेटली की यह सिफारिश रायबरेली प्रशासन को 17 अगस्त को सौंपी गई थी। जेटली चाहते थे कि कि दीपावली से पहले रायबरेली को रोशन किया जाए। उन्होंने अपने फंड से ढाई करोड़ रुपये इन सोलर लाइटों के लिए दिया। डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि परियोजना को जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के साथ समन्वय बनाकर जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। हम इसे पूरा करने में अब और तेजी लाएंगे। माना गया था चुनावी स्टंट अरुण जेटली ने जब अक्टूबर में रायबरेली में योजनाओं पर अपने एमपीएलएडी फंड खर्च करने की घोषणा की थी, तो इसे लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के गढ़ को तोड़ने के कदम के रूप में देखा गया था। हीरो ने कहा कि लेकिन हकीकत यह है कि जिले के पिछड़ेपन ने अरुण जेटली को रायबरेली चुनने के लिए प्रेरित किया। लखनऊ आने पर खाते थे चाट और पान गिलौरी हीरो ने कहा कि जेटली का लखनऊ से नाता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने में काफी गहरा था। उनके चुनाव प्रचार में वह कई-कई दिन तक लखनऊ में डटे रहते थे। 30 जुलाई को उनकी आखिरी बार जेटली से मुलाकात हुई थी। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित के मुताबिक, लखनऊ आने पर अरुण जेटली चौक की चाट और पान गिलौरी जरूर खाते थे। यही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव में वह लखनऊ के वकीलों के बीच जाकर मतदान की अपील जरूर करते थे। इस खबर को
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2znrcRm
जाते-जाते सोनिया के गढ़ को गिफ्ट दे गए जेटली
Reviewed by Fast True News
on
August 25, 2019
Rating:

No comments: