ads

काशी खुला देश का पहला वॉटर बैंक, मिलेगा शुद्ध जल

विकास पाठक, वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में राम बैंक, अनाज बैंक, रोटी बैंक के बाद अब खुला है। अपने ढंग के अनूठे देश के पहले वॉटर बैंक में खातेदारों को रोजाना 20 से 80 लीटर तक निशुल्‍क उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था है। इस सुविधा का लाभ लेने वालों को जल की बर्बादी न करने का शपथ देना अनिवार्य है। गंगा किनारे बसे वाराणसी शहर के कई इलाकों में लाख कोशिशों के बाद भी पेयजल के साथ शुद्ध जल मिलने का संकट बना हुआ है। इसको देखते हुए विशाल भारत संसान और मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच ने मुस्लिम बहुल इलाके शक्‍कर तालाब में वाटर बैंक खोला है। इस इलाके में पानी आता नहीं, कभी आ भी गया तो बदबू भरा रहता है। बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव श्रीवास्‍तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संचयन के आह्वान से प्रेरित होकर पायलट प्रॉजेक्‍ट के तहत शक्‍कर तालाब में पहला वाटर बैंक खोला गया है। यहां गहरी बोरिंग करा कर शुद्ध जल लोगों को उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आने वाले समय में शहर के अन्‍य इलाकों में भी बैंक की शाखाएं खोली जाएंगी। पहले होती है काउंसलिंग इस बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसी भी व्‍यक्ति को अपने आधार कार्ड की कॉपी और तीन फोटो देनी होगी, ताकि उसकी पहचान के साथ यह सुनिश्चित हो सके कि वह अपने परिवार के लिए ही पानी ले जा रहा है। खाला खोलने से पहले संबंधित व्‍यक्ति की काउंसलिंग की जाती है। उसे पानी की बर्बादी से आने वाले संकट के बारे में बताया जाता है। इसके बाद शपथ पत्र भरवाया जाता है कि वो अब पानी की बर्बादी नहीं करेगा और अपने पड़ोस के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेगा। इस बैंक से फिलहाल दो सौ परिवार जुड़े हैं। खाते का रखा जाता है रेकॉर्ड वाटर बैंक की कार्य प्रणाली अन्‍य बैंकों की तरह ही है। बैंक के सदस्‍य का खाता होता है, जिसमें कौन रोज कितना लीटर पानी ले जा रहा है उसकी एंट्री होती है। इसके साथ ही पानी लेने के लिए विद्ड्रॉल फार्म भरना होता है। रोज सुबह और शाम दो-दो घंटे के लिए बैंक खुलता है। बैंक में मैनेजर और अन्‍य स्‍टाफ को मिलाकर छह लोग काम कर रहे हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2T20Ihs
काशी खुला देश का पहला वॉटर बैंक, मिलेगा शुद्ध जल काशी खुला देश का पहला वॉटर बैंक, मिलेगा शुद्ध जल Reviewed by Fast True News on August 04, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.