ads

अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश नाकाम

नई दिल्ली सुरक्षाबलों ने पर बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया है। सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस पर इसकी जानकारी दी। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों पर स्नाइपर से हमले की कोशिश की गई, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे पूरी तरह विफल कर दिया। सेना की तरफ से बताया गया कि पाकिस्तानी सेना लगातार कश्मीर में शांति भंग करने का प्रयास करती है। कई बार सर्च ऑपरेशन के दौरान बारूदी सुरंगों का भी पता चला लेकिन उनके सभी प्रयास विफल कर दिए गए। सेना के अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में घाटी मेंं स्थिति सुधरी है और आतंकियों की संख्या में भी कमी आई है। चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा के रूट पर आतंकियों के एक ठिकाने से सर्च ऑपरेशन के दौराप एक अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-24 बरामद की है। लेफ्टिनेंट जरनल केजेएस ढिल्लन ने कहा, 'मेरी सभी माताओं बहनों से गुजारिश है। ध्यान दें कि अगर आपका बच्चा 500 रुपये लेकर पत्थर फेंकता है तो वह कल का आतंकी है। पकड़े या मारे गए आतंकियों में से 83 प्रतिशत ऐसे ही हैं।' उन्होंने कहा कि अमरनाथ के रास्ते में दूरबीन के साथ स्नाइपर राइफल भी बरामद की गई। इसके बाद जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'आतंकी में घुसपैठ की कोशिश करते रहते हैं लेकिन हमारे सुरक्षाबलों ने उन्हें नाकाम कर दिया। हम चाहते हैं कि कश्मीर के युवा हमारी सहायता करें और आतंकवादियों की मदद न करें और उनके मां बाप भी उन्हें सही दिशा दिखाएं। जो लोग मिलिटेंट्स के साथ मिल गए हैं वे भी अपने परिवार के पास वापस लौट जाएं।' इसके बाद आईजी कश्मीर ने कहा कि आईईडी धमाकों से सावधान रहने की जरूरत है और कई पाकिस्तानी मॉड्यूल ऐसी हरकतें करते हैं। हाल ही में पुलवामा और शोपियां में 10 जगहों पर ऐसी कोशिश की गई। इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें जैश के भी शामिल थे। उन्होंने कहा पिछले दिनों ब्लास्ट करने वाले दो मिलिटेंट्स को गिरफ्तार किया गया। सीआरपीएफ के एडीजी ने कहा कि इस साल अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण रही है। कई बार आतंकी कोशिशें की गईं लेकिन तकनीक के इस्तेमाल से और सुरक्षाबलों के प्रयास से यात्रा को शांतिपूर्वक संचालित करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि जो मिलिटेंट्स सरेंडर करना चाहते हैं उनके लिए दरवाजे खुले हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Ztn6Tk
अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश नाकाम अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश नाकाम Reviewed by Fast True News on August 02, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.