ads

जन्माष्टमी: कान्हा की नगरी में उत्सव, कड़ी सुरक्षा

मथुरा के मौके पर मथुरा में शुक्रवार से तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी मथुरा में पूरे उल्लास के साथ धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस बार यूपी की योगी सरकार की ओर से मथुरा के कृष्ण जन्मोत्सव को और भव्य बनाने के लिए सवा करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी 24 अगस्त को मथुरा में होने वाले जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम श्रीकृष्ण जन्मभूमि में दर्शन के साथ-साथ रामलीला मैदान में होने वाले उत्सव में हिस्सा लेंगे। मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव के लिए प्रशासनिक स्तर पर इस बार खास इंतजाम किए गए हैं। तीन दिनों तक चलने वाले उत्सव के लिए मथुरा में सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बातचीत के दौरान मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि सुरक्षा इंतजामों के लिए मथुरा, वृंदावन, बरसाना और प्रमुख देवस्थलों पर 1500 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा रैपिड ऐक्शन फोर्स और पीएसी की कंपनियों को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। एसएसपी ने कहा कि जन्मभूमि समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मथुरा में होगा दही हांडी महोत्सव आधिकारिक सूचना के अनुसार इस बार मथुरा में खास आकर्षण महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा होने वाला दही हांडी उत्सव होगा। इस उत्सव के लिए महाराष्ट्र के कलाकार मथुरा पहुंचे हैं जो कि 24 अगस्त को मथुरा के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में दही हांडी उत्सव में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा शुक्रवार को बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर में भी धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जुटेंगे पांच लाख से अधिक श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा में दुनिया भर के पर्यटक जुटने लगे हैं। मथुरा में प्रशासन ने 5 लाख से अधिक लोगों के कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने का अनुमान लगाया है। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए जन्मभूमि, बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन और जिले के सभी प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Z9V9Uz
जन्माष्टमी: कान्हा की नगरी में उत्सव, कड़ी सुरक्षा जन्माष्टमी: कान्हा की नगरी में उत्सव, कड़ी सुरक्षा Reviewed by Fast True News on August 22, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.