डी-कंपनी में दरार, मचमच पर भड़का दाऊद
मुंबई डी-कंपनी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। के भतीजे इकबाल कासकर के बेटे रिजवान को मुंबई पुलिस ने धमकी देने और पैसा वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद जून में धमकी और जबरन वसूली से जुड़े एक मामले में भगोड़े गैंगस्टर ने अपने लेफ्ट हैंड के सहयोगी फहीम मचमच को परिवार की अगली पीढ़ी को अपराध की दुनिया में खींचने की सजा दी है। रिजवान ने जाहिर तौर पर मचमच के इशारे पर काम किया था। सूत्रों की मानें तो रिजवान की गिरफ्तारी के अगले दिन दाऊद ने मचमच को फोन किया। उस समय मचमच यूएई में था। दाऊद ने उससे अपमानजनक भाषा में बात की और उसे जमकर फटकार लगाई। एक सूत्र ने कहा कि ज्यादातर बच्चे (परिवार की नई पीढ़ी से) अपराध से दूर हैं। युवा पीढ़ी विदेशों में पढ़ाई कर रही है तो परिवार के अन्य लोग खाड़ी देशों में शॉपिंग मॉल और अन्य व्यवसाय चला रहे हैं। पढ़ेंः भतीजे की गिरफ्तारी से गुस्से में दाऊद दाऊद अपने दिवंगत भाई नूरा के बेटे सोहेल कासकर की गिरफ्तारी से पहले से ही परेशान था। उसके ऊपर नार्कोटेररेज्म के आरोप के साथ कोलंबियाई विद्रोहियों की मदद करने और अमेरिका में मादक पदार्थ हेरोइन भेजने का आरोप था। इकबाल को पिछले साल एक जबरन वसूली के मामले में पकड़ लिया गया था और अब रिजवान की गिरफ्तारी के बाद डॉन बहुत गुस्से में है। मचमच को गिरफ्तारी का ठहराया दोषी दाऊद ने किसी मामले में 2003 में इकबाल कासकर के भारत लौटने के फैसले को अस्वीकार कर दिया था। इकबाल भारत में रहने वाला दाऊद का एकमात्र भाई है। उनकी बहन हसीना पारकर की दो साल पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बेइज्जत करने के बाद मचमच को दाऊद ने भतीजे की गिरफ्तारी के लिए दोषी ठहराया था। इसके बाद मचमच कराची गया था ताकि डॉन को समझाया जा सके। पढ़ेंः शकील और अनील के बीच वर्चस्व की लड़ाई हालांकि, अंडरवर्ल्ड के सूत्रों ने कहा कि गिरोह में आंतरिक प्रतिद्वंद्विता ने भी इस प्रकरण में भूमिका निभाई होगी। गिरोह में दो गुट हैं। बड़ा गैंग शकील बाबू मिया शेख उर्फ छोटा शकील के नेतृत्व में है, जबकि दूसरा दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम द्वारा चलाया जाता है। सूत्रों के मुताबिक, शकील और अनीस के बीच वर्षों से वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है। सूत्रों के मुताबिक दाऊद अपने भाई अनीस से ज्यादा शकील पर भरोसा करता है। शकील अपने सहयोगी मचमच पर भरोसा करता है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि वे इस बात पर नजर रख रहे थे कि गिरोह के भीतर क्या हो रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YWP0K8
डी-कंपनी में दरार, मचमच पर भड़का दाऊद
Reviewed by Fast True News
on
August 09, 2019
Rating:

No comments: