ads

अलगाववाद की आग न लगाएं राहुल: स्‍मृति ईरानी

द्वारा जम्मू-कश्मीर पर दिए बयान को से जोड़ते हुए केन्द्रीय महिला, बाल विकास और कपड़ा मंत्री ने उन्हें नसीहत दी। स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर में अलगाववाद की आग न लगाएं। यह देश के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं। स्मृति इरानी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची थीं। स्मृति ने यहां गौरीगंज के दरपीपुर गांव में बने नंद घर का लोकार्पण कर सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म में शामिल हुईं। गांव स्थित अग्निशमन केंद्र के परिसर में पंचायत रिसोर्स सेंटर का भूमि पूजन और पौधरोपण भी किया। यहां एक जनसभा में स्मृति इरानी ने कहा कि गौरीगंज के विधायक ने चुनाव में चाहे जितनी भी दूरियां बनाई हों, लेकिन आज उनके हमारे साथ इकट्ठा होकर अमेठी के विकास को करने में भी साथ दिया। मैं राकेश सिंह को धन्यवाद देना चाहती हूं ऐसे विधायक का जिन्होंने खड़ंजा, नाली, सड़क के विकास के लिए सीधा हमसे कहा। केशव बोले, पाकिस्तान से निपटने के लिए अकेले यूपी ही काफी इसके अलावा डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इशारों में राहुल गांधी पर कटाक्ष किया कि अभी तक अमेठी के सांसद ने सिर्फ गरीबों की बात की थी, लेकिन अब यहां का सांसद बात नहीं सिर्फ काम कर रहा है। आज यहां 91 करोड़ रुपए की 7 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। अमेठी से अभी तक 742 सड़कों का प्रस्ताव मेरे पास आ चुका है। यहां विकास का नया युग शुरू हुआ है। मौर्य ने कहा कि कई लोग दलगत राजनीति कर देश के हितों का समझौता करते हैं। अनुच्छेद 370 का हवाला देते हुए मौर्य ने कहा कि संसद के दोनों सदनो में बहुत सारे सदस्यों ने दल से ऊपर उठकर देश के हित में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बढ़े हुए कदम को अपना समर्थन दिया, लेकिन राहुल गांधी की भाषा की हम निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि हम परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। लेकिन पाकिस्तान के लिए अकेले उत्तर प्रदेश पर्याप्त है। एसपी विधायक ने मंच से पढ़े स्मृति के कसीदे गौरीगंज के एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मंच से केन्द्रीय मंत्री और सांसद स्मृति इरानी के जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसी सांसद अमेठी को मिली हैं जो अमेठी के विकास के बारे में सोचती हैं और करती हैं। अभी तक स्मृति इरानी ने जो काम किया है, उसे कोई नहीं कर सका था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NCzoWr
अलगाववाद की आग न लगाएं राहुल: स्‍मृति ईरानी अलगाववाद की आग न लगाएं राहुल: स्‍मृति ईरानी Reviewed by Fast True News on August 28, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.