ads

उन्नाव रेप जैसा है शाहजहांपुर छात्रा का केस?

नई दिल्ली पहुंचे वकीलों के एक समूह ने आशंका जताई कि कहीं शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम छात्रा के गायब होने का मामला भी उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना जैसा ही न हो। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्‍वामी चिन्‍मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। छात्रा ने एक विडियो क्लिप के जरिए कॉलेज के निदेशक और बीजेपी नेता पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद छात्रा हॉस्टल से गायब हो गई। सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह इससे चिंतित वकीलों का एक समूह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। उन्होंने कोर्ट के सामने आशंका प्रकट की एलएलएम स्टूडेंट को भी उन्नाव रेप पीड़ित की तरह ही खत्म करने की कोशिश की जा सकती है। वकील शोभा ने जस्टिस एनवी रमना की अगुआई वाली बेंच के सामने संबंधित खबरों का हवाला दिया। शोभा ने समूह के वकीलों द्वारा दस्तखत की गई एक अर्जी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को सौंपी और उनसे मामले में स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया। बेंच ने दिया नजर रखने का आश्वासन पहले सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने वकीलों के इस समूह से पहले इलहाबाद हाई कोर्ट में हैबियस कॉर्पस पिटिशन फाइल करने का निर्देश दिया, लेकिन ग्रुप ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के दखल की मांग की। उसके बाद बेंच ने उनसे कागजात जमा कराने को कहा। बेंच ने आश्वस्त किया कि वह इस मामले पर नजर रखेगी। 24 अगस्त को वायरल हुआ था छात्रा का विडियो उधर, चिन्मयानंद के वकील ने दावा किया है कि यह चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने की साजिश है। सोशल मीडिया पर 24 अगस्त को वायरल विडियो में छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद का नाम लिए बिना कहा था कि संत समाज का एक बहुत बड़ा नेता है जो बहुत लड़कियों की जिंदगी बरबाद कर चुका है। छात्रा के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में स्‍वामी चिन्‍मयानंद पर अपनी बेटी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/349Q50W
उन्नाव रेप जैसा है शाहजहांपुर छात्रा का केस? उन्नाव रेप जैसा है शाहजहांपुर छात्रा का केस? Reviewed by Fast True News on August 28, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.