चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता बनर्जी
की मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व गृह मंत्री को गिरफ्तार किए जाने के तरीके को बहुत निराशाजनक बताया। साथ ही आरोप लगाया कि न्यायपालिका गुहार लगा रही लोकतांत्रिक व्यवस्था की मदद के लिए सामने नहीं आ रही। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की तरफ से बुधवार शाम को हुई चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए बनर्जी ने रविंद्रनाथ टैगोर का हवाला दिया। ममता बनर्जी ने कहा, 'न्याय का संदेश वीराने में खामोशी से सिसकियां ले रहा है।' साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र पूरी तरह गायब है जबकि मीडिया भारतीय जनता पार्टी () नीत केंद्र सरकार की प्रवक्ता बन गई है। बनर्जी ने पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा से रवाना होने के दौरान कहा, 'मैं बस एक बात कहना चाहती हूं। मेरा मानना है कि कई बार प्रक्रिया गलत होती है। मैं मामले की वैधता के बारे में बात नहीं कर रही हूं लेकिन वह (चिदंबरम) इस देश के वरिष्ठ नेता, पूर्व गृह एवं वित्त मंत्री हैं। उनका मामला जिस तरीके से निपटाया गया, वह बहुत निराशाजनक, बहुत दुखद और बुरा है।' पढ़ें: 'देश में लोकतंत्र गुम...'उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय लोकतंत्र विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और प्रेस के चार स्तभों पर टिका हुआ है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हम हमारे देश में लोकतंत्र को गुम पा रहे हैं...वह गुहार लगा रहा है। मैं न्यायपालिका पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, लेकिन मीडिया वर्ग बीजेपी का प्रवक्ता बन गया है। वे (बीजेपी) जो कुछ कह रहे हैं, चैनल दिखा रहे हैं...यहां तक कि वे (बीजेपी) चैनलों को वीडियो भेज रहे हैं और उनसे उनके चैनल पर दिखाने को कह रहे हैं।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZaElwC
चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता बनर्जी
Reviewed by Fast True News
on
August 22, 2019
Rating:

No comments: