ads

चिदंबरम को जेल या बेल? सुप्रीम कोर्ट करेगा तय

नई दिल्ली पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार की सुनवाई में चिदंबरम को सीबीआई की कस्टडी में भेजने के स्पेशल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने की अनुमति दी थी। इसलिए, आज चिदंबरम के वकीलों द्वारा स्पेशल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर करने की पूरी संभावना है। हालांकि, अभी सुप्रीम कोर्ट में यह मामला लिस्ट नहीं हुआ है। जस्टिस भानुमति ने बताया कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से अब तक अनुमति नहीं मिल पाने के कारण केस की लिस्टिंग नहीं हुई है। आज सुप्रीम कोर्ट में क्या होगा? आज की सुनवाई में एक तरफ चिदंबरम के वकील आज इस कोशिश में होंगे कि चिदंबरम की सीबीआई हिरासत आज ही खत्म करवाई जाए और साथ-साथ जमानत भी लेते हुए ईडी की गिरफ्तारी पर भी रोक लगवाई जाए। अगर ऐसा हुआ तो चिदंबरम मुक्त हो जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ सीबीआई उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने और ईडी उन्हें हिरासत में लेने की जीतोड़ कोशिश करेगा। ईडी का हलफनामा केस की अलग से जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर चिदंबरम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ईडी भी चिदंबरम को हिरासत में लेने की जीतोड़ कोशिश में लगा है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने हलफनामे में कहा कि चिदंबरम ने फर्जी कंपनियों का नेटवर्क बनाया। उन्होंने फर्जी कंपनियों के शेयर होल्डिंग पैटर्न में बदलाव किए। ईडी का दवा है कि उसके पास चिदंबरम के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं जिनमें विदेश में खरीदी गई 10 महंगी संपत्तियों समेत कुल 17 बेनामी संपत्तियों की लिस्ट शामिल है। सूत्रों की मानें तो ईडी सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताएगा कि चिदंबरम ने पहले की पूछताछ में सहयोग नहीं किया था, इसलिए उन्हें हिरासत में लेने की जरूरत है। चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम की उस याचिका पर भी विचार होगा जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश का विरोध किया गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग केस का किंगपिन बताते हुए अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने उन्हें सीबीआई की हिरासत में भेज दिया जिसका आज आखिरी दिन है। आज उन्हें सीबीआई कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा जहां सीबीआई उन्हें फिर से हिरासत में लेने की मांग कर सकती है। इस मामले की जांच सीबीआई के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रहा है। ईडी की गिरफ्तारी पर लगी थी रोक संभव है कि जस्टिस आर. भानुमति और जस्टिस एएस बोपन्ना की खंडपीठ चिदंबरम की आज आने वाली नई याचिका पर भी सुनवाई करे। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार की सुनवाई में कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चिदंबरम को सोमवार तक गिरफ्तार नहीं कर सकता है। इससे चिदंबरम को सैद्धांतिक राहत ही मिली क्योंकि व्यावहारिक तौर पर वह सीबीआई की कस्टडी में हैं ही। देखना यह होगा कि क्या सुप्रीम कोर्ट आज उन्हें वास्तव में राहत देगा या नहीं? मूल अधिकार का हवाला दरअसल, चिदंबरम की वकालत कर रहे दिग्गज वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उसने 20 और 21 अगस्त को याचिका पर सुनवाई नहीं करके संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिले मूल अधिकार का सम्मान नहीं किया। इस याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2U5ZQZr
चिदंबरम को जेल या बेल? सुप्रीम कोर्ट करेगा तय चिदंबरम को जेल या बेल? सुप्रीम कोर्ट करेगा तय Reviewed by Fast True News on August 25, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.