अखिलेश से मिले राजभर, उपचुनाव की है तैयारी?
लखनऊ समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष की शुक्रवार को हुई मुलाकात से राजनीतिक कयासबाजी तेज हो गई है। योगी सरकार से बर्खास्त किए गए ओमप्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव के बाद फिर से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले में उनकी दिलचस्पी दिख रही है। उपचुनाव से ठीक पहले ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के बीच लंबी वार्ता के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पार्टियां उपचुनाव में गठबंधन कर सकती हैं। इनके बीच भेंट के दौरान काफी देर तक एसपी कार्यालय में हलचल रही। लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी () से गठबंधन तोड़ अकेले मैदान में उतरे ओमप्रकाश राजभर सूबे की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इसी वजह से वह गठबंधन की तलाश में हैं। राजभर कह चुके हैं कि वह अंबेडकरनगर की जलालपुर और बहराइच की बलहा सीट से प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/328QXBx
अखिलेश से मिले राजभर, उपचुनाव की है तैयारी?
Reviewed by Fast True News
on
August 23, 2019
Rating:

No comments: