हिंदू-मुस्लिम शादी के खिलाफ महापंचायत
गुड़गांव (फिरोजपुर झिरका) मेवात में हुई एक हिंदू-मुस्लिम शादी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसमें धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए हरियााणा, राजस्थान और यूपी की कई खापों के चौधरी और विभिन्न हिंदू संगठनों ने रविवार को मेवात के फिरोजपुर झिरका में महापंचायत की। मामला इलाके की एक लड़की के मुस्लिम से निकाह करने का है। लड़की के घरवाले इसे लव जिहाद बता रहे हैं। इसके विरोध में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर चेतावनी दे दी है कि यदि 28 अगस्त तक फिरोजपुर झिरका की बेटी को उसके परिजनों को नहीं सौंपा गया तो मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही हरियाणा और राजस्थान को पूरी तरह से बंद कर आंदोलन किया जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता जन संघर्ष समिति के प्रधान अर्जुनदेव चावला ने की। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। महापंचायत में वक्ताओं ने कहा मेवात ही नहीं कई प्रदेशों में धर्मांतरण की घटनाएं हो रही है। कुछ लोग साजिशन हिंदू परिवारों में पहले आना जाना करते हैं फिर उसी घर की बेटी का अपहरण कर उसका धर्मांतरण करवाते हैं। महापंचायत में कहा कि अब इसके विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल आर्य ने कहा जातिवाद को छोड़कर एक नारे कि 'सभी हिंदू एक हैं' के साथ एक मंच पर आएं। 'अल्पसंख्यक घोषित हों मेवात के हिंदू' पंचायत में सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि मेवात में रह रहे हिंदुओं को सरकार अल्पसंख्यक घोषित करे। देश में हो रही धर्मांतरण की घटनाओं पर रोक लगाने की केंद्र एवं प्रदेश सरकार से कठोर से कठोर कानून बनाने की भी महापंचायत में मांग की गई। यदि कोई युवती अंतर जातीय विवाह करती है तो उसमें उसके माता-पिता की सहमति अनिवार्य होनी चाहिए। आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाया जाएगा। जहां पर आंदोलन के उग्र करने की आवश्कता होगी उसके बारे में भी बताया जाएगा। 54 खापों के प्रधान अरुण जेलदार की सहमति एवं स्वीकृति के बाद गुरुग्राम के कुलभूषण भारद्वाज ने महापंचायत का फैसला सुनाया। कई खापों ने लिया हिस्सा महापंचायत में हरियााणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के कई खापों के चौधरी एवं विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारीगण पहुंचे, जिनमें विश्व हिंदू परिषद राजस्थान के उपाध्यक्ष ललित मोहनाचर्य, राजेंद्र पहलवान होडल, सुनील मित्तल चेयरमैन मार्केट कमिटी होडल, कुलभूषण भारद्वाज एड़वोकेट गुरुग्राम, राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंगदल, मनीष भारद्वाज पलवल, दीपचंद, शिवकुमार गहलब आदि मौजूद रहे। तिलक लगाकर एंट्री महापंचायत में कोई असामाजिक तत्व प्रवेश न कर सके इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। मुख्य द्वार के साथ-साथ कई और जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। साथ ही पंचायत में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मुख्य प्रवेश द्वार पर ही देव सेना के सदस्यों द्वारा चंदन का तिलक लगाया गया और उनका नाम रजिस्टर में लिखा, जिसके बाद उनको अंदर जाने दिया गया। परिवारों ने छोड़ा घर शिवम वाटिका में रविवार को हुई महापंचायत को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदायों के कुछ लोगों में दहशत व्याप्त रही। शनिवार को कुछ मुस्लिम परिवार अपना सामान गाड़ी में भरकर शहर से बाहर चले गए तो कुछ गावों के हिंदू परिवार अपने पशुओं को लेकर गांव से बाहर अपनी रिश्तेदारी में चले गए। हालांकि जफर इकबाल के सुलेला रोड पर स्थित आवास पर मुस्लिम जनप्रतिनिधियों ने मीटिंग कर मुस्लिम परिवारों से कहा कि वे अफवाहों से बचें और अपने घरों पर रहें, लेकिन इन अपील का लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33UMQL3
हिंदू-मुस्लिम शादी के खिलाफ महापंचायत
Reviewed by Fast True News
on
August 25, 2019
Rating:

No comments: