'कश्मीरी बहू': राहुल ने घेरा, खट्टर का पलटवार
चंडीगढ़हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ उस वक्त एक विवाद जुड़ गया, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने कश्मीर की लड़कियों पर विवादित टिप्पणी की है। बताया जा रहा था कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर की लड़कियों से शादी का रास्ता खुल गया है। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी निशाना साधा था। हालांकि अब मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने भाषण का विडियो शेयर करते हुए सफाई दी है। ने ट्वीट किया, 'कुछ मीडिया चैनल और न्यूज एजेंसियों के हवाले से एक भ्रामक और तथ्यहीन प्रचार चलाया जा रहा है। जनता से मेरा ईमानदार संवाद हमेशा रहा है इसलिए मेरे बयान का पूरा विडियो मैं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर रहा हूं। बेटियां हमारी शान हैं और पूरे देश की बेटियां हमारी बेटियां हैं।' खट्टर के बयान की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शनिवार को आलोचना की। उन्होंने कहा कि खट्टर का बयान इस बात का प्रमाण है कि आरएसएस का प्रशिक्षण एक व्यक्ति की सोच को कैसा बना देता है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘कश्मीरी महिलाओं के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की टिप्पणी निंदनीय है। यह दिखाता है कि आरएसएस का वर्षों का प्रशक्षिण एक कमजोर, असुरक्षित और दयनीय व्यक्ति की सोच को कैसा बना देता है।’ उन्होंने कहा, ‘महिला कोई संपत्ति नहीं है कि पुरुषों का उन पर स्वामित्व होगा।’ खट्टर ने जवाब देते हुए लिखा, 'राहुल गांधी जी, आपके स्तर के नेता को कम से कम भ्रामक खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। मैंने जो कहा था उसका विडियो शेयर कर रहा हूं। इसे देखें मैंने असल में क्या कहा था और किस परिप्रेक्ष्य में कहा था, इससे शायद थोड़ी तस्वीर साफ होगी।' दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की सफलता की बात कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने हरियाणा में लिंगानुपात का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कह रहे थे कि हरियाणा में शादी के लिए लड़कियां कम पड़ेंगी, तो बिहार से ले आएंगे। कुछ लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर खुल गया है, वहां से ले आएंगे। मजाक की बातें अलग हैं, मगर हमें समझना होगा कि अगर लिंगानुपात सही होगा तो समाज का संतुलन बना रहेगा।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31wzIJT
'कश्मीरी बहू': राहुल ने घेरा, खट्टर का पलटवार
Reviewed by Fast True News
on
August 10, 2019
Rating:

No comments: