ads

महाराष्‍ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में BJP!

मुंबई महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और शिवसेना गठबंधन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि महाराष्‍ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर चल बीजेपी और शिवसेना के बीच मतभेद बना हुआ है और इसको देखते हुए बीजेपी ने सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्‍ट्र में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्‍ट्र बीजेपी ने उन विधानसभा सीटों के लिए भी उम्‍मीदवारों का इंटरव्‍यू लिया है जहां अब तक उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना लड़ती रही है। ऐसे में इस बात के कयास तेज हो गए हैं कि महाराष्‍ट्र में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ सकती है। माना जा रहा है कि बीजेपी ने यह कदम शिवसेना पर दबाव बनाने के लिए उठाया है। सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इससे पहले 50-50 फॉर्म्युले की काफी चर्चा हो चुकी है लेकिन माना जा रहा है कि यह सीट बंटवारे का व्यावहारिक फॉर्म्युला नहीं होगा। 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों ने सीटों पर सहमति न होने के बाद अलग-अलग चुनाव लड़ा था। बीजेपी की तरफ से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह राज्य की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 135 से ज्यादा सीटों की मांग कर सकती है। कुछ क्षेत्रीय पार्टियों को शामिल करते हुए बड़ा गठबंधन बनाने के लिए बीजेपी और शिवसेना दोनों को 135-135 सीटों पर सहमत होना पड़ेगा, जिससे बाकी 18 सीटें छोटे सहयोगियों के बीच बांटी जा सके। लेकिन पिछले कुछ समय बीजेपी में शामिल हो रहे सिटिंग एमएलए और टिकट के दावेदारों की बढ़ती संख्या से बीजेपी के लिए 135 सीटों के कोटे पर टिके रहना मुश्किल हो रहा है। बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि सभी दावेदारों को संतुष्ट करने के लिए बीजेपी को कम से कम 150 सीटों की जरूरत है। 135 के फॉर्म्युले में फिट हो पाएगी बीजेपी? महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के पास 122 विधायक हैं और साथ ही उसे 6 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है। कांग्रेस और एनसीपी से 4 विधायकों ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा है। इस तरह कुल मिलाकर बीजेपी के साथ 132 वर्तमान विधायक हैं। विधानसभा में बीजेपी की वर्तमान ताकत को देखते हुए उसे 135 सीटों के फॉर्म्युले में विधायकों और दावेदारों को समायोजित करने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने जून में कहा था कि बीजेपी और शिवसेना दोनों 135-135 सीटों पर लड़ेंगे, जबकि बची हुई 18 सीटें अन्य सहयोगियों के खाते में जाएंगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह दोनों लोग कह चुके हैं कि बीजेपी-शिवसेना साथ-साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि विधानसभा में शिवसेना के पास 63 सीटें हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NAWe0A
महाराष्‍ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में BJP! महाराष्‍ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में BJP! Reviewed by Fast True News on August 28, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.